झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू, 13 सितंबर तक कर सकते हैं नामांकन दाखिल
झारखंड चेंबर चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया शुरू हो गयी है. 13 सितंबर तक नामांकन करने की अंतिम तिथि रखी गयी है. जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर है.
Jharkhand News, Ranchi News रांची : झारखंड चेंबर चुनाव के सत्र 2021-22 को लेकर शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया़ पहले दिन एक सदस्य ने नामांकन दाखिल किया है़ 13 सितंबर तक नामांकन करने की अंतिम तिथि है़ वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर तक है़.
चेंबर की 57 वार्षिक आमसभा 25 सितंबर को होगी़ आमसभा चेंबर भवन में होगी़ आमसभा वर्चुअल मोड में भी होगी, जबकि 26 सितंबर को चुनाव की तिथि तय है़ चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया ने कहा कि पहले दिन एक सदस्य ने नामांकन दाखिल किया है़
संबद्ध संस्था एवं साधारण श्रेणी के सदस्यों को 22 सितंबर तक चेंबर कार्यालय से नो-ड्यूज क्लियर कराना है़ किसी भी प्रकार का शुल्क बकाया होने पर चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने से सदस्य वंचित हो सकते हैं.