झारखंड चेंबर चुनाव: टीम किशोर ने मारी बाजी, किशोर मंत्री दोबारा बनेंगे अध्यक्ष, ज्योति कुमारी को सर्वाधिक वोट
झारखंड चेंबर चुनाव में ज्योति कुमारी को सबसे अधिक 1845 वोट मिले. पिछले साल ज्योति कुमारी चौथे स्थान पर थीं. दूसरे स्थान पर रहे आदित्य मल्होत्रा को 1796, तीसरे स्थान पर राम बांगड़ को 1746, चौथे स्थान पर अमित शर्मा को 1744 और पांचवें स्थान पर किशोर मंत्री को 1723 वोट मिले.
रांची: झारखंड चेंबर चुनाव में टीम किशोर के 21 में से 19 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. छह निर्दलीय में से दो प्रत्याशी नवजोत अलंग और रोहित अग्रवाल विजयी हुए, जबकि टीम शैलेंद्र के 12 प्रत्याशियों में से किसी की जीत नहीं हुई. कुल 39 प्रत्याशी मैदान में थे. इस प्रकार किशोर मंत्री के दोबारा अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द होगी. रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में कार्यकारिणी और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ.
ज्योति कुमारी को सबसे अधिक मत मिले
झारखंड चेंबर चुनाव में ज्योति कुमारी को सबसे अधिक 1845 वोट मिले. पिछले साल ज्योति कुमारी चौथे स्थान पर थी. दूसरे स्थान पर रहे आदित्य मल्होत्रा को 1796, तीसरे स्थान पर राम बांगड़ को 1746, चौथे स्थान पर अमित शर्मा को 1744 और पांचवें स्थान पर किशोर मंत्री को 1723 वोट मिले, जबकि किशोर मंत्री पिछले साल सबसे अधिक 1910 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे.
नये चेहरे कार्यकारिणी में हुए शामिल
21 सदस्यों की कार्यकारिणी में नये चेहरे में संजय अखौरी एवं साहित्य पवन शामिल हुए हैं. इधर, टीम किशोर के विवेक अग्रवाल एवं अमित किशोर क्रमश: 14 और 41 वोट से पीछे रह गये.
किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले
प्रत्याशी-वोट
ज्योति कुमारी-1845
आदित्य मल्होत्रा-1796
राम बांगड़-1746
अमित शर्मा-1744
किशोर मंत्री-1723
प्रवीण लोहिया-1687
रोहित पोद्दार-1681
अनिल अग्रवाल-1614
विकास विजयवर्गीय-1608
राहुल साबू-1589
डॉ अभिषेक रामाधीन-1583
परेश गट्टानी-1564
शैलेश अग्रवाल-1529
नवजोत अलंग-1486
रोहित अग्रवाल-1452
सुनील कुमार सरावगी-1414
विमल कुमार फोगला-1412
नवीन कुमार अग्रवाल-1388
साहित्य पवन-1383
संजय अखौरी-1381
सुनील केडिया-1354
Also Read: झारखंड: सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने 16 पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट
ये थे चुनाव मैदान में
झारखंड चेंबर चुनाव में आदित्य मल्होत्रा, अमित किशोर, अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, अनीश बुधिया, अनीश कुमार सिंह, बिनोद कुमार बक्शी, ब्रजेश कुमार, डॉ अभिषेक रामाधीन, ज्योति कुमारी, किशोर मंत्री, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवीन कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, पारस कुमार जैन, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, राजीव कुमार वर्मा, राजीव कुमार, राम बांगड़, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, संजय सिंह, संतोष उरांव, शैलेंद्र सुमन, शैलेश्वर दयाल सिंह, श्रवण कुमार, सुमित कक्कड़, सुनील केडिया, सुनील अग्रवाल, सुनील सरावगी, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, विशाल पोद्दार एवं विवेक अग्रवाल कार्यकारिणी के लिए चुनाव मैदान में थे.