झारखंड चेंबर चुनाव आज, 39 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

मतदान करने के बाद मतदाता पर्ची निकलेगी. पर्ची को बैलेट बॉक्स में डालना है. विवाद की स्थिति में मिलान किया जायेगा. ऐसे सदस्य जिनका बकाया है, वे नो ड्यूज क्लियर कराने के बाद वोट डाल सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2023 10:51 AM

Jharkhand Chamber Elections: झारखंड चेंबर की नयी कार्यकारिणी के लिए रविवार को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में मतदान होगा. सुबह नौ से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. वोटिंग खत्म होने के बाद काउंटिंग शुरू होगी. इसी दिन देर शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. 21 कार्यकारिणी के लिए कुल 39 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, 3798 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. 24 नंबर गेट से प्रवेश मिलेगा. मतदान करते समय मोबाइल से तस्वीर लेने पर मनाही है.

28 कंप्यूटर लगाये गये

चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने कहा कि जो भी मतदाता मतदान करेंगे, उन्हें 21 प्रत्याशियों के आगे टिक करना होगा. 21 से कम या अधिक होने पर कंप्यूटर इसे स्वीकृत नहीं करेगा. कार्यकारिणी की वोटिंग के लिए कुल 26 कंप्यूटर और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए दो कंप्यूटर लगाये गये हैं. सीसीटीवी की भी व्यवस्था है. मतदान कराने में सीए और सीएस संस्थान के पदाधिकारी और कुल 70 स्टूडेंट सहयोग करेंगे.

मतदान के बाद निकलेगी पर्ची

शर्मा ने कहा कि मतदान करने के बाद मतदाता पर्ची निकलेगी. पर्ची को बैलेट बॉक्स में डालना है. विवाद की स्थिति में मिलान किया जायेगा. ऐसे सदस्य जिनका बकाया है, वे नो ड्यूज क्लियर कराने के बाद वोट डाल सकेंगे.

दो प्रमंडलों में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का होगा चुनाव

क्षेत्रीय उपाध्यक्षों के पद के लिए साउथ छोटानागपुर और नॉर्थ छोटानागपुर प्रमंडल में दो-दो नामांकन मिलने के कारण चुनाव होगा. साउथ छोटानागपुर से अमित माहेश्वरी एवं राजेश महतो मैदान में हैं. जबकि, नॉर्थ छोटानागपुर से अमित साहू एवं जितेंद्र प्रसाद चुनावी मैदान में हैं. जबकि, चार प्रमंडल कोयलांचल में प्रदीप अग्रवाल, पलामू में आकर्ष आनंद, कोल्हान में नितिन प्रकाश और संताल परगना में प्रीतम गाडिया ने अकेले नामांकन किया था. एक-एक आवेदन मिलने के कारण उक्त सभी निर्विरोध क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चुने गये.

Also Read: झारखंड में मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवान को किया था अगवा, नौ माह से है लापता

ये प्रत्याशी हैं मैदान में

झारखंड चेंबर चुनाव में आदित्य मल्होत्रा, अमित किशोर, अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, अनीश बुधिया, अनीश कुमार सिंह, बिनोद कुमार बक्शी, ब्रजेश कुमार, डॉ अभिषेक रामाधीन, ज्योति कुमारी, किशोर मंत्री, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवीन कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, पारस कुमार जैन, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, राजीव कुमार वर्मा, राजीव कुमार, राम बांगड़, रोहित अग्रवाल, रोहित पाेद्दार, साहित्य पवन, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, संजय सिंह, संतोष उरांव, शैलेंद्र सुमन, शैलेश्वर दयाल सिंह, श्रवण कुमार, सुमित कक्कड़, सुनील केडिया, सुनील अग्रवाल, सुनील सरावगी, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, विशाल पोद्दार एवं विवेक अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं.

महासचिव पद के लिए रितेश टिबड़ेवाल और प्रमोद छावछरिया आमने-सामने

संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए शनिवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त हो गयी. अध्यक्ष पद के एक मात्र प्रत्याशी होने के कारण आलोक मल्लिक निर्विरोध अध्यक्ष बनाये गये. महासचिव के एक और 13 कार्यसमिति सदस्य पद के लिए एक अक्तूबर 2023 को द्विवार्षिक आमसभा के द्वितीय सत्र में दिन के दो से पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान स्थल द्वितीय तल, वायरे बैंक्वेट हॉल, वायरे मॉल, देवघर में होगा. उसी दिन देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि नाम वापसी के बाद महासचिव पद के लिए दो प्रत्याशी रितेश टिबड़ेवाल और प्रमोद छावछरिया मैदान में हैं, जबकि कार्यसमिति सदस्य के लिए 30 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

कार्यकारिणी सदस्य के लिए साल्टी अग्रवाल, जितेश राजपाल, कृष्ण कुमार केशरी, पीयूष जायसवाल, महेश कुमार लाट, संजय मालवीय, प्रिंस सिंघल, उमेश राजपाल, दीपक सराइयां, निरंजन कुमार सिंह, विकास कुमार साह, लक्ष्मण भाई पटेल, बबलू केशरी, आनंद कुमार साह, पंकज कुमार सुल्तानियां, अनुपम बाजला, विवेक अग्रवाल, सर्वेश कुमार मोदी, पंकज कुमार भालोटिया, निर्मल कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, बजरंग कुमार सुल्तानियां, दीपक गांधी, राजन कुमार झा, संजय बंका उर्फ गुड्डू बंका, आलोक, विमल कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार मोदी, कनिष्क कश्यप व डॉ असित कुमार सरकार मैदान में हैं.

Next Article

Exit mobile version