Ranchi news : झारखंड चेंबर चुनाव आज, कार्यकारिणी के 35 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

कार्यकारिणी के साथ पलामू प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. 3909 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, 30 वोटिंग काउंटर बनाये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 12:20 AM

रांची. झारखंड चेंबर का चुनाव रविवार को गुरुनानक स्कूल के हॉल में होगा. कार्यकारिणी के 35 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मतदान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा. इस बार 3909 मतदाता चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. नयी कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मतदान स्थल में 30 वोटिंग काउंटर बनाये गये हैं. वहीं, एक काउंटर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए बनाया गया है. हर मतदाता को 21 उम्मीदवार का चयन करना है. वहीं, मतगणना के रिजल्ट से असंतुष्ट प्रत्याशी पुनर्मतगणना शुल्क के साथ 23 सितंबर की दोपहर दो बजे तक अपील कर सकेंगे.

पूर्व अध्यक्षों के लिए विशेष काउंटर

चुनाव पदाधिकारी अंचल किंगर ने कहा कि इस बार पूर्व अध्यक्षों के लिए एक विशेष काउंटर बनाया गया है. इसमें सिर्फ पूर्व अध्यक्ष ही मतदान कर सकेंगे. इसके अलावा, एक से अधिक मेंबरशिप वाले सदस्यों को इस बार एक ही काउंटर में मतदान करने की सुविधा मिलेगी. इससे पहले उन्हें अलग-अलग काउंटर में जाकर मतदान करना पड़ता था. मतदान सुचारु रूप से कराने के लिए पूर्व अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, पवन शर्मा और अनीश बुधिया को चुनाव कमेटी में शामिल किया गया है.

आज ही जारी होगा परिणाम

चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और अंचल किंगर ने कहा कि मतदान के बाद मतों की गिनती और परिणाम की घोषणा रविवार को ही कर दी जायेगी. चुनाव पदाधिकारी ने पांच प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के निर्विरोध चयन की भी घोषणा की. इसमें प्रदीप अग्रवाल (कोयलांचल), नितिन प्रकाश (कोल्हान), संजय अग्रवाल (संताल परगना), अमित साहू (नॉर्थ छोटानागपुर) और रमेश कुमार (साउथ छोटानागपुर) शामिल हैं. जबकि, रविवार को केवल पलामू प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. यहां पर फिराजुद्दीन अंसारी और उदय शंकर दुबे चुनावी मैदान में हैं.

ये हैं कार्यकारिणी प्रत्याशी

कार्यकारिणी के चुनाव में आदित्य मल्होत्रा, अमित कुमार अग्रवाल, अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, अनीश कुमार सिंह, आस्था किरण, ब्रजेश कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार रामाधीन, ज्योति कुमारी, माला कुजूर, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवीन कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, राज कुमार अग्रवाल, राम बांगड़, रामचंद्र तिवारी, रमेश कुमार साहू, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, संजय कुमार सिंह, संतोष उरांव, शैलेंद्र कुमार सुमन, श्रवण कुमार, सुनील केडिया, सुनील कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार सरावगी, विजय शंकर, विकास विजयवर्गीय एवं विमल कुमार फोगला चुनावी मैदान में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version