रांची. झारखंड चेंबर कार्यकारिणी समिति की बैठक नेतरहाट में हुई. इसमें रांची से 30 सदस्यों के अलावा गुमला, बंशीधर नगर उंटारी, गढ़वा, रामगढ़, गोड्डा जिला के चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में संताल परगना क्षेत्र में उद्योगों के लिए भूमि की कमी से हो रही समस्या और साहिबगंज में खासमहल की समस्या पर चर्चा हुई. बैठक में सदस्यों ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के कार्यों में लगे होने के कारण गुमला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं अक्सर दोपहर में बंद कर दी जाती हैं, इस कारण व्यापारियों को कठिनाई हो रही है. यदि चुनाव ड्यूटी है, तब बैंक द्वारा एक-दो जिम्मेवार कर्मचारियों को बैंक में उपलब्ध रखना चाहिए, ताकि व्यापारियों का लेन-देन कार्य प्रभावित न हो. यह समस्या छोटे-छोटे जिलों में अधिक है.
सदस्यता संख्या में तेजी लायें
सदस्यों ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार लोड शेडिंग की समस्या बनी हुई है. साथ ही उद्योगों को बैंकों से ऋण लेने में कठिनाई हो रही है. चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि सदस्यता संख्या में वृद्धि के लिए तेजी लायें. उन्होंने सभी व्यापारियों व उद्यमियों से चुनावी महापर्व में बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की. कहा कि व्यापारी लोकतंत्र के पर्व को त्योहार की तरह मनायें. मौके पर चेंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, शैलेश अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी, अमित साहू, प्रीतम गाडिया, प्रवीण लोहिया, संजय अखौरी, डॉ अभिषेक रामाधीन, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, शशांक भारद्वाज, मुकेश पांडेय, विक्रम खेतावत, गुमला चेंबर के अध्यक्ष दामोदर कसेरा, बंशीधर चेंबर के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर सहित कई व्यापारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है