नेतरहाट में झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की बैठक 27 अप्रैल को

झारखंड चेंबर की कस्टोडियन कमेटी की बैठक स्थानीय होटल में हुई. अध्यक्षता झारखंड चेंबर के वरीय पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 7:26 PM

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड चेंबर की कस्टोडियन कमेटी की बैठक स्थानीय होटल में हुई. अध्यक्षता झारखंड चेंबर के वरीय पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी ने की. अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि पिछले साल की भांति इस साल भी झारखंड चेंबर द्वारा राज्य स्तर पर गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है. इसी क्रम में चेंबर की कार्यकारिणी समिति की आगामी बैठक 27 अप्रैल को नेतरहाट में होगी. इसमें रांची के अलावा पलामू, गुमला, लोहरदगा के व्यापारी शामिल होंगे. जिला स्तर पर दौरों के आयोजन के माध्यम से फेडरेशन की उपस्थिति से व्यापारियों का मनोबल बढ़ता है. कमेटी का गठन किया गया : बैठक में झारखंड चेंबर भवन बिल्डिंग के रख-रखाव, अव्यवस्थित जेनरेटर को सुव्यवस्थित बनाने और पूरे पैसेज को साफ-सुथरा रखने में कार्रवाई के लिए पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया. भवन में नया लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके लिए पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा को अधिकृत किया गया. इसी प्रकार, चेंबर भवन के ग्राउंड फ्लोर एवं कार्यालयी तल्ले का सौंदर्यींकरण करने के साथ ही पहले तल्ले पर 12 केबिन बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष केके साबू, ललित केडिया, महेश पोद्दार, गिरीश मल्होत्रा, मनोज नरेड़ी, रंजीत टिबड़ेवाल, बिकास सिंह, पवन शर्मा, रंजीत गाड़ोदिया, कुणाल अजमानी, परेश गट्टानी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version