झारखंड चैंबर ने एनएचएआई को लिखा- सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ, तो टोल टैक्स की वसूली क्यों?

पुराने पुल को हटाकर नया पुल बनाने का काम चल रहा है. स्थानीय लोगों ने चैंबर को बताया है कि कि मुरगू के पास पुल निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. वर्तमान में वहां न तो लाइट जल रही है, न ही सुरक्षा का कोई उपाय है. इसकी वजह से यहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है.

By Mithilesh Jha | December 22, 2023 11:51 PM

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से पूछा है कि जब सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ है, तो टोल टैक्स की वसूली क्यों की जा रही है. मामला रांची-बिजुपाड़ा-कुड़ू (फोरलेन) एवं रांची-गुमला वाया बेड़ो-सिसई मार्ग से जुड़ा है. चैंबर ने एनएचएआई को पत्र लिखकर कहा है कि उपरोक्त मार्गों को दुरुस्त करने के साथ ही इस मार्ग पर टोल टैक्स की वसूली बंद की जाए. एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा गया है कि एनएच-75 स्थित इस मार्ग पर पिछले चार वर्षों से वाहनों का परिचालन हो रहा है. इस योजना को पूर्ण दिखाते हुए वाहनों से टोल टैक्स की वसूली भी हो रही है, जबकि भौतिक रूप से यह योजना अभी भी पूरी नहीं हुई है. वहां पर पुराने पुल को हटाकर नया पुल बनाने का काम चल रहा है. स्थानीय लोगों ने चैंबर को बताया है कि कि मुरगू के पास पुल निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. वर्तमान में वहां न तो लाइट जल रही है, न ही सुरक्षा का कोई उपाय है. इसकी वजह से यहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है.

सड़कों पर हो गए हैं गड्ढे, उसे जल्द ठीक करवाएं : चैंबर

चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि बिना सड़क का निर्माण पूरा किए बगैर वाहनों से टोल टैक्स की वसूली क्यों की जा रही है? उन्होंने यह भी कहा कि प्रायः यही स्थिति रांची-गुमला वाया बेड़ो-सिसई मार्ग में भी है. उदाहरण के तौर पर पलमा से रांची के बीच में फोरलेन रोड बनी है, जिसकी दूरी लगभग 30 किलोमीटर से कम है. पलमा से कुरगी के पास एक साईड की सड़क खराब है. रोड में गड्ढों के कारण प्रायः वहां गाड़ियां फंस जाती हैं और वाहनों का चैंबर टूट जाता है.

Also Read: झारखंड में आज से महंगा होगा टोल टैक्स, पांच से 55 रुपये तक की हुई वृद्धि, जानें नयी दर

नगड़ी के पास भी नहीं बनी है एक ओर की सड़क

यह भी कहा है कि नगड़ी के पास में भी एक साइड की रोड नहीं बनी है. गुमला के अन्य मार्गों का भी चौड़ीकरण हो रहा है. इसकी वजह से पुराने मार्ग पर गड्ढे हो गये हैं. इसकी मरम्मत की भी आवश्यकता है. चैंबर ने एनएचएआई से आग्रह किया है कि जब तक रोड का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, तब तक वाहनों से टोल टैक्स की वसूली बंद की जाए. साथ ही यह भी कहा गया है कि दोनों ही मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मती हो, ताकि लोगों को आने-जाने में सहूलियत हो सके. चैंबर के प्रवक्ता विकास विजयवर्गीय ने यह जानकारी दी.

Also Read: खनिज ढोनेवाले वाहनों को झारखंड में देना होगा टोल टैक्स, लेकिन नहीं लगेगा टोल नाका, जानें कैबिनेट के अन्य फैसले

Next Article

Exit mobile version