झारखंड चेंबर चुनाव के लिए किसी भी अध्यक्षीय उम्मीदवार की नहीं हुई घोषणा, वर्तमान कमेटी का कार्यकाल केवल 1 माह
झारखंड चेंबर की वर्तमान कमेटी का कार्यकाल 30 सितंबर तक है. 30 सितंबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर इस तिथि के बाद कमेटी को भंग मान लिया जायेगा.
झारखंड चेंबर की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल अब लगभग एक माह ही बचा है. झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर स्थिति यह है कि अब तक अध्यक्षीय उम्मीदवार के लिए साफ-साफ कोई भी नाम सामने नहीं है. यही नहीं, हाल यह है कि टीम शैलेंद्र को छोड़ कर कोई टीम भी खुल कर सामने नहीं आयी है. इस कारण व्यापारियों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, अंदर-अंदर ही अध्यक्षीय उम्मीदवार के लिए तैयारी चल रही है, लेकिन किसी भी नाम की घोषणा अब तक नहीं हो सकी है.
30 सितंबर तक वर्तमान कमेटी का कार्यकाल :
झारखंड चेंबर की वर्तमान कमेटी का कार्यकाल 30 सितंबर तक है. 30 सितंबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर इस तिथि के बाद कमेटी को स्वत: भंग मान लिया जायेगा. ऐसे में 30 सितंबर तक सारी प्रक्रिया हर हाल में पूरी कर लेनी होगी. इधर, स्थानीय होटल में बुधवार की शाम एक टीम की बैठक भी हुई. इसमें अध्यक्षीय उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी बातें मेंटर और पूर्व अध्यक्षों के सामने रख दी हैं. हालांकि, किसे अध्यक्षीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़ा किया जायेगा, इस पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है.
एक से दो दिनों के भीतर नाम सामने लाया जा सकता है. वहीं, चुनाव को लेकर भी चुनाव कमेटी ने अपनी बैठक बुधवार को चेंबर भवन में की है. चुनाव के लिए स्थान तय होते ही चुनाव तिथि की घोषणा कर दी जायेगी. चुनाव कमेटी मोरहाबादी स्थित स्टेडियम में 24 सितंबर को चुनाव कराने का प्रयास कर रही है.