संसाधन होने के बाद भी व्यापार में नहीं हो रही वृद्धि : चेंबर
झारखंड चेंबर की स्किल डेवलपमेंट उप समिति की बैठक शुक्रवार को चेंबर भवन में हुई.
रांची. झारखंड चेंबर की स्किल डेवलपमेंट उप समिति की बैठक शुक्रवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन संतोष अग्रवाल ने की. सदस्यों ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड में व्यापार से संबंधित संसाधन होने के बावजूद यहां के व्यापार में कोई वृद्धि देखने को नहीं मिल रही है. वहीं, पर्यटन में भी अपार संसाधन होने के बाद स्थिति वही है. व्यापार में समुचित उत्पादकता होने के लिए कौशल का होना अति आवश्यक है. इसके लिए जागरूक करने की जरूरत है, ताकि यहां के व्यापारियों को उनके उद्योगों में समुचित उत्पादकता मिल सके. मौके पर चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, कोयलांचल प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, देवनंदन उरांव आदि उपस्थित थे. इधर, झारखंड चेंबर की आइटी उप समिति की भी बैठक हुई.