Ranchi news : झारखंड चेंबर कार्यकारिणी चुनाव में 35 प्रत्याशी मैदान में
कार्यकारिणी के तीन व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया. 22 सितंबर को कार्यकारिणी समिति के साथ ही पलामू प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव भी होगा.
रांची. झारखंड चेंबर (सत्र 2024-25) की कार्यकारिणी समिति और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन की चल रही प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हुई. नामांकन वापसी के अंतिम दिन नाम वापसी के कुल चार आवेदन आये. इनमें तीन आवेदन कार्यकारिणी समिति और एक आवेदन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए मिले. 22 सितंबर को होने वाले कार्यकारिणी समिति के चुनाव में अब 35 प्रत्याशी मैदान में हैं.
ये लड़ेंगे कार्यकारिणी का चुनाव
कार्यकारिणी के चुनाव में आदित्य मल्होत्रा, अमित कुमार अग्रवाल, अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, अनीश कुमार सिंह, आस्था किरण, ब्रजेश कुमार, डॉ अभिषेक कुमार रामाधीन, ज्योति कुमारी, माला कुजूर, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवीन कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, राज कुमार अग्रवाल, राम बांगड़, रामचंद्र तिवारी, रमेश कुमार साहू, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, संजय कुमार सिंह, संतोष उरांव, शैलेंद्र कुमार सुमन, श्रवण कुमार, सुनील केडिया, सुनील कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार सरावगी, विजय शंकर, विकास विजयवर्गीय एवं विमल कुमार फोगला चुनावी मैदान में हैं.इन्होंने नाम वापस लिये
चुनाव से नाम वापस लेने वालों में अनीश बुधिया, गौतम कुमार एवं राकेश जैन शामिल हैं. वहीं, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए दो प्रमंडलों में दो-दो प्रत्याशियों के आवेदन मिले थे. कोल्हान प्रमंडल के एक प्रत्याशी पुनीत काउंटिया के नामांकन वापस लेने के बाद अब कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं होगा. केवल पलामू प्रमंडल के प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा. यहां पर फिराजुद्दीन अंसारी और उदय शंकर दुबे चुनावी मैदान में हैं.चुनावी आचार संहिता पर बैठक आज
चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और को-चेयरमैन अंचल किंगर ने कहा कि चुनावी आचार संहिता पर चर्चा के लिए चुनाव समिति द्वारा 13 सितंबर की दोपहर 3.30 बजे से चेंबर भवन में सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड चेंबर की 60वीं वार्षिक आमसभा 21 सितंबर को चेंबर भवन में हाेगी. गुरुनानक स्कूल में 22 सितंबर को चुनाव होगा. 22 सितंबर को कार्यकारिणी समिति के साथ ही पलामू प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव भी होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है