क्या आज ईडी ऑफिस जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन? देखें VIDEO

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को पूछताछ होनी है. ईडी ने उन्हें समन भेज कर पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को दिन के 11:00 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. इससे पहले के 5 समन में सीएम ईडी ऑफिस नहीं गए थे. ऐसे में सबके मन में सवाल है कि क्या आज हाजिर होंगे सीएम?

By Jaya Bharti | December 12, 2023 10:45 AM

सीएम हेमंत सोरेन की जमीन मामले में आज होनी है पूछताछ, लेकिन मुख्यमंत्री के ईडी कार्यालय जाने पर संशय

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को पूछताछ होनी है. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने उन्हें समन भेज कर पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को दिन के 11:00 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. हालांकि, ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ के तहत श्री सोरेन के दुमका जाने का कार्यक्रम पहले से तय है. इसलिए पूछताछ के लिए उनके इडी कार्यालय पहुंचने को लेकर संशय बना हुआ है. जमीन के सिलसिले में पूछताछ के लिए उन्हें भेजा जानेवाला यह छठा समन है. ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पहली बार समन जारी कर 14 अगस्त को रांची स्थित रीजनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हाजिर नहीं होने पर दूसरी बार समन जारी किया गया और 24 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया. इस बार भी जब सीएम हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे, तो तीसरा समन जारी कर 9 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया. तीसरे समन पर भी सीएम हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस नहीं आए. इसके बाद चौथा समन जारी कर 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस बार भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के कार्यालय में नहीं आए. 26 सितंबर को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पांचवां समन जारी किया और 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय के रांची कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है, लेकिन पांचवे समन पर भी हेमंत सोरेन हाजिर नहीं हुए. वहीं अब 11 दिसंबर को ईडी ने उन्हें एक बार फिर समन जारी किया और 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया. अब देखना है कि सीएम इस बार ईडी ऑफिस पहुंचते हैं या नहीं.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का छठा समन, 12 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश, जानें पूरा मामला

Next Article

Exit mobile version