11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 अगस्त को देंगे 44 पुलिस अफसरों व जवानों को मेडल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 44 पुलिस अफसर और जवानों को पदक देकर सम्मानित करेंगे. इससे संबंधित निर्देश पुलिस मुख्यालय आइजी मानवाधिकार ने जारी कर दिया है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री 44 पुलिस अफसर और जवानों को पदक देकर सम्मानित करेंगे. इससे संबंधित निर्देश पुलिस मुख्यालय आइजी मानवाधिकार ने जारी कर दिया है. आइजी मानवाधिकार ने लिखा है कि जिन पुलिस अफसर और कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक एवं सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा पूर्व में की गयी थी. उक्त पदक गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है.

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

  • पारस नाथ ओझा, एटीएस

वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक

  • मनीष चंद्र लाल, एसडीपीओ गुमला

  • इंस्पेक्टर सुरेश राम, एसीबी

  • रोहित कुमार रजक, हजारीबाग

  • हीरालाल ठाकुमार- हजारीबाग

  • अनिरूद्ध कुमार ओझा, हजारीबाग

  • यशवंत महतो- हजारीबाग

  • ऋषव कुमार झा, रेल एसपी जमशेदपुर

  • अनुराग राज, तत्कालीन एएसपी खूंटी

इन अफसरों, जवानों को दिया जा रहा है सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक

  • साकेत कुमार सिंह, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति

  • हवलदार कैलाश प्रसाद, आइआरबी- 5 गुमला

  • सत्येंद्र नाथ, एसटीएफ रांची

  • राम जन्म प्रसाद, जेएपीटीसी पदमा

  • हवलदार तिल प्रसाद जैसी, जैप- 01

  • एएसआइ मनोज कुमार दास- बोकारो जिला

  • एएसआइ- सुनील कुमार राय, लातेहार जिला

  • हवलदार नंदजी यादव, एसटीएफ रांची

  • संचमान तमांग, डीएसपी विशेष शाखा

  • इंस्पेक्टर इम्तयाज अहसन, एसीबी रांची

  • सूबेदार मेजर देवकुमार राय, जैप- 02

  • दारोगा ललन प्रसाद सिंह, रांची जिला

  • दारोगा देवनंदन प्रसाद, सरायकेला- खरसावां

  • दारोगा रवि रंजन कुमार, विशेष शाखा

  • एएसआइ लालजी तिवारी, आइआरबी पांच

  • एएसआइ मनोज कुमार, चाईबासा

  • एएसआइ रामबली प्रसाद, जामताड़ा जिला

  • एएसआइ रंजन कुमार पाठक, एसटीएफ

  • एएसआइ भगवान प्रसाद, विशेष शाखा

  • हवलदार गोपाल राम, एटीएस

  • हवलदार बंधु खड़िया, खूंटी जिला

  • हवलदार असीत बसरियार- एसटीएफ

  • जय किशोर राम, जेएपीटीसी पदमा

  • एएसआइ- विपिन रजक, विशेष शाखा

  • एएसआइ रामाकांत उपाध्याय- एसटीएफ

  • एएसआइ श्याम कुमार, देवघर

  • एएसआइ श्रीपत कुमार, चाईबासा जिला

  • हवलदार जानिया बिरूवा- एसटीएफ

  • हवलदार रामाशंकर यादव, एसटीएफ

  • हवलदार जीदन भेंगरा- एसटीएफ

  • हवलदार शंकर दयाल मिश्रा, एसटीएफ

  • हवलदार चक्कर साहू, खूंटी जिला

  • मो रसीद, जेएपीटीसी पदमा

  • मुनीर खां, विशेष शाखा

  • मनोज कुमार, एसटीएफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें