झारखंड में अभी कोई मुख्यमंत्री नहीं, लोगों की निगाहें राजभवन पर
क्या राज्यपाल विधायकों का परेड कराने के बाद चंपई सोरेन को सरकार बनाने का निमंत्रण देंगे या फिर राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करेंगे?
रांची : मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन द्वारा इस्तीफा देने तथा इडी द्वारा गिरफ्तार कर लिये जाने के बाद अब लोगों की निगाहें राजभवन पर टिक गयी हैं. हेमंत सोरेन के गिरफ्तार होने तथा चंपई सोरेन द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश किये जाने के बाद राज्यपाल ने फिलहाल देर रात तक सरकार बनाने के लिए किसी को निमंत्रण नहीं दिया. ऐसे में राज्य के मुखिया को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी है. फिलहाल राज्य में कोई मुख्यमंत्री नहीं है.
राजभवन के अगले कदम का इंतजार :
राज्यपाल की ओर से कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में भी किसी को मनोनीत नहीं किया गया है. ऐसे में अब राजभवन का अगला कदम क्या होगा? क्या राज्यपाल विधायकों का परेड कराने के बाद चंपई सोरेन को सरकार बनाने का निमंत्रण देंगे या फिर राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करेंगे? अगर सरकार बनाने में भी देरी होती है, तो इस दौरान राज्य में संवैधानिक संकट दूर करने के लिए राज्यपाल क्या निर्णय लेते हैं, यह राज्यपाल पर ही निर्भर है.
Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए सीएम
दूसरी तरफ राज्य के मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते ने देर रात सीएमओ में डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि राजभवन की ओर से अब तक विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को सरकार बनाने का कोई समय नहीं दिया गया है.
मुख्य सचिव ने विधि व्यवस्था की समीक्षा की
बैठक में मुख्य सचिव ने राज्य में विधि व्यवस्था की समीक्षा भी की. साथ ही वर्तमान स्थिति को देखते हुए गुरुवार की सुबह 11 बजे राज्य के सभी जिलों के डीसी और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर विधि व्यवस्था की समीक्षा करेंगे व आवश्यक निर्देश देंगे. इधर संभावना जतायी जा रही है कि राजभवन की ओर से गुरुवार को चंपई सोरेन को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया जा सकता है.
रात 10: 45 बजे हेमंत के स्वास्थ्य की हुई जांच
रांची. सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बुधवार रात करीब 10:45 बजे इडी दफ्तर मेडिकल टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पहुंची. सीएम के मेडिकल टेस्ट के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के द्वारा डॉ शुभम शेखर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय मेडिकल टीम बनायी गयी है. सीएम की गिरफ्तारी के बाद रात 10:30 बजे इडी अधिकारियों ने सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार को कॉल कर मेडिकल टीम को कार्यालय में बुलाने की मांग की. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उनका ब्लड प्रेशर मापने के साथ ही उनका इसीजी, शुगर लेवल, लोअर एब्डोमेन जैसी जांच प्रक्रिया पूरी की गयी. हेमंत सोरेन पूर्णत: स्वस्थ हैंं. मेडिकल टीम में सीनियर नर्सिंग स्टॉफ अंजली केरकेट्टा, प्रियंका तिग्गा सहित लैब टेक्नीशियन और पैरा मेडिकल स्टॉफ शामिल थे.