झारखंड के 31 अफसरों को मिलेंगे राज्यपाल व मुख्यमंत्री पुलिस पदक
15 नवंबर को मिलने वाला राज्यपाल पदक, मुख्यमंत्री पदक व झारखंड पुलिस पदक 31 पुलिस अफसर और पुलिसकर्मियों को मिलेगा. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की
रांची: झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर को मिलने वाला राज्यपाल पदक, मुख्यमंत्री पदक व झारखंड पुलिस पदक 31 पुलिस अफसर और पुलिसकर्मियों को मिलेगा. मंगलवार को गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की.
विशिष्ट सेवा के लिए झारखंड राज्यपाल पदक :
जैन-4 बोकारो के कमांडेंट अश्विनी कुमार सिन्हा, आइटीएस, रांची के इंस्पेक्टर असीत कुमार मोदी, एसटीएफ के आरक्षी सचिन सुब्बा और आरक्षी राजू सिंह क्षेत्री.
वीरता के लिए झारखंड मुख्यमंत्री पदक :
चतरा के इंस्पेक्टर सनोज कुमार चौधरी व आरक्षी प्रकाश कुमार यादव, रांची के दारोगा सुभाष चंद्र लकड़ा, एसटीएफ के डीएसपी नीरज कुमार और रामगढ़ के इंस्पेक्टर सोनू कुमार साहु.
Also Read: Jharkhand Foundation Day 2020 : राज्यपाल, मुख्यमंत्री व पुलिस पदक से नवाजे गये झारखंड के 80 पुलिसकर्मी व अधिकारी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट…
सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक :
आइजी मुख्यालय मनोज कौशिक, डीआइजी नरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ तोरपा ओमप्रकाश तिवारी, जेपीए हजारीबाग के डीएसपी रौशन गुड़िया, सीआइडी के डीएसपी नीरज कुमार सिंह, विशेष शाखा के डीएसपी अमरनाथ, झारखंड पुलिस अकादमी के इंस्पेक्टर विजय रंजन कुमार, सीआइडी के इंस्पेक्टर मुन्ना प्रसाद गुप्ता, एसटीएफ के इंस्पेक्टर राम उरांव, इंस्पेक्टर पंकज उरांव, एटीएस के एसआइ धनंजय कुमार सिंह, सीआइडी के एएसआइ सुखेंद्र यादव, विशेष शाखा के एएसआइ शिवनाथ सिंह, एटीएस के एएसआइ संतोष कुमार, एसटीएफ के एएसआइ महेंद्र लकड़ा, गए़वा का एएसआइ रब्बुल अंसारी,
हजारीबाग का हवलदार अवधेश राय, जैप-6 जमशेदपुर का हवलदार दीनानाथ सिंह, आइआरबी-2 मुसाबनी के हवलदार रामरूप प्रसाद, एसटीएफ के हवलदार राजेंद्र कुमार राम, सरायकेला के हवलदार सुनाराम मुर्मू, गढ़वा का आरक्षी मनोज कुमार, जैप-10 रांची की आरक्षी निर्मल तेरेजिता बेक और आरक्षी संजुरानी कुजूर, विशेष शाखा के आरक्षी पंकज कुमार राय, सरायकेला के आरक्षी उमाशंकर कुमार सिंह, खूंटी के आरक्षी किशोर लकड़ा, आरक्षी सुधीर कुमार शुक्ल, चतरा के आरक्षी मुन्ना कुमार, एसटीएफ के आरक्षी सुनील प्रसाद गुप्ता और आरक्षी राजेश भेंगरा.