Jharkhand Chief Secretary: मुख्य सचिव एल खियांग्ते आज रिटायर होंगे या मिलेगा एक्सटेंशन! जानिए कहां फंसा है पेंच

Jharkhand Chief Secretary: झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते आज रिटायर हो रहे हैं. हालांकि राज्य सरकार के आग्रह पर चुनाव आयोग ने उन्हें सर्विस एक्सटेंशन देने के प्रस्ताव पर रजामंदी दे दी है. लेकिन, अभी तक उनके एक्सटेंशन को लेकर कोई पत्र राज्य सरकार को नहीं मिला है.

By Pritish Sahay | October 31, 2024 1:16 PM

Jharkhand Chief Secretary: चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते को सर्विस एक्सटेंशन देने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति जता दी है. लेकिन, इसके उन्हें एक्सटेंशन देने से संबंधित कोई पत्र राज्य सरकार को अब तक नहीं मिला है. बता दें, कि मुख्य सचिव एल खियांग्ते के सेवानिवृत होने की तिथि 31 अक्टूबर 2024 है. राज्य सरकार ने 31 अक्टूबर के बाद किसी नये अधिकारी को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त और पदस्थापित करने के बदले वर्तमान मुख्य सचिव को ही छह माह का एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव चुनाव आयोग के पास भेजा था, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया. साथ ही अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ मामले पर अंतिम निर्णय के लिए भारत सरकार को भेज दिया है. लेकिन, अभी तक एक्सटेंशन को लेकर कोई पत्र राज्य सरकार को नहीं मिला है.

पिछले साल मुख्य सचिव बने थे खियांग्ते

बता दें, एल खियांग्ते को साल 2023 के दिसंबर महीने में झारखंड का मुख्य सचिव बनाया गया था. वो राज्य के 24वें मुख्य सचिव हैं. कार्मिक प्रशासनिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर उन्हें श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक के पद से मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया था. खियांग्ते 1988 बैच के प्रशासनिक अधिकारी हैं.

कई अहम पदों पर कर चुके हैं काम

मुख्य सचिव एल खियांग्ते मूल रूप से मिजोरम के रहने वाले हैं. साल 1988 में प्रशासनिक सेवा में उनका चयन हुआ था. एकीकृत बिहार के बक्सर जिले में उन्होंने जिलाधिकारी के रूप में काम किया था. राज्य के विभाजन के बाद उन्हें झारखंड कैडर आवंटित किया गया. झारखंड में उन्होंने आदिवासी कल्याण आयुक्त के अलावा आदिवासी कल्याण सचिव के रूप में भी काम किया. वह भवन निर्माण विभाग में भी सचिव के रूप में पदस्थापित रहे.

Also Read: Jharkhand Chunav: कांग्रेस ‘इंडिया गठबंधन’ के सत्ता की राह में बन सकती है रोड़ा, पिछला स्ट्राइक रेट दोहराना चुनौती

पद्मश्री Mukund Nayak की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया जाएगा दिल्ली, देखें वीडियो

Exit mobile version