22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : तीसरे रविवार को राजधानी में क्रिसमस गैदरिंग की रही धूम

रांची महाधर्मप्रांतीय कैथोलिक महिला संघ का क्रिसमस मिलन समारोह संत जोसफ क्लब, पुरुलिया रोड में हुआ. इसमें रांची, दिघिया, मांडर, लोहरदगा और उलातु विकारियेट की प्रतिनिधि शामिल हुईं.

लाइफ रिपोर्टर @ रांची : आगमन काल के तीसरे रविवार को राजधानी में क्रिसमस गैदरिंग की धूम रही. कई जगह क्रिसमस मिलन समारोह हुए. संत मरिया महागिरजाघर में आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने मिलन उत्सव को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने मनुष्य से इतना प्यार किया कि उसने अपना इकलौता पुत्र दिया कि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह अनंत जीवन पाये. इसी वचन में मसीही धर्म का मूल छिपा है. क्रिसमस का संदेश है. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने जब मनुष्य को बनाया, तो उसे अपने समान बनाया. अर्थात हमें एक ऐसी आत्मा दी है, जो कभी न मरे. यदि हम अच्छा काम करते हैं, उनकी आज्ञाओं का पालन करते हैं, तो स्वर्ग की प्राप्ति करेंगे, अन्यथा हम नर्क चले जायेंगे. ईश्वर ने हमें स्वतंत्रता दी है. हम इन दोनों में से काेई भी रास्ता चुन सकते हैं, लेकिन ईश्वर नहीं चाहते कि हममें से कोई भी नर्क जाये. उनके हृदय में करुणा, दया, क्षमा है, इसलिए उन्होंने अपने इकलौते पुत्र को मुक्तिदाता के रूप में इस संसार में भेजा. उत्सव में क्रिसमस गीतों ने समां बांधा. ”सारा जमाना एहे कहेना आइज राती यीशु जनम लिया रे…”, ”चरनी ऊपरे का तारा टिम टिम चमकेला…”, ”बैतुलहम गोहर माझे सोने कमल फूले…”, ”टुकुर टुकुर देखेला मरियम कर कोरा में…” व अन्य गीत प्रस्तुत हुए. मिलन उत्सव में लोगों ने विभिन्न स्टॉलों में काफी खरीदारी भी की.

महाधर्मप्रांतीय कैथोलिक महिला संघ का क्रिसमस मिलन समारोह

रांची महाधर्मप्रांतीय कैथोलिक महिला संघ का क्रिसमस मिलन समारोह संत जोसफ क्लब, पुरुलिया रोड में हुआ. इसमें रांची, दिघिया, मांडर, लोहरदगा और उलातु विकारियेट की प्रतिनिधि शामिल हुईं. क्रिसमस के गीत गाये और झारखंडी व्यंजन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. फादर विजय तिर्की ने कहा कि हमारे स्वभाव में ईश्वर का स्वभाव परिलक्षित होना चाहिए. जब प्रभु यीशु हमारे अंदर होंगे, तभी हम अपना वास्तविक चेहरा समझ पायेंगे. झारखंडी व्यंजन प्रतियोगिता में ब्रांबे और हरमू पल्ली की महिलाओं को संयुक्त रूप से प्रथम, लालपुर पल्ली को द्वितीय व रांची पल्ली को तृतीय स्थान मिला. सपारोम पल्ली को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. प्रतिभागियों का मूल्यांकन संत मरिया महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर आनंद डेविड लखो, फादर बिपिन पानी, फादर प्रफुल्ल बाड़ा व सिस्टर दोरोथिया कुल्लू ने किया. मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता ग्लैडसन डुंगडुंग थे. अवसर पर नॉर्थ ईस्ट कैथोलिक महिला संघ की सभानेत्री लिली बारला, महाधर्मप्रांतीय सभानेत्री मारथा टोप्पो, फ्रांसिस्का खालखो, श्रद्धा बारला, सुशीला तिग्गा, स्टेला सोय, कैरोलिना मिंज व अन्य मौजूद थीं.

संत स्टीफन चर्च कोकर क्रिसमस गैदरिंग

संत स्टीफन चर्च कोकर में क्रिसमस गैदरिंग मनायी गयी. मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और विशिष्ट अतिथि पास्टर जॉन टोप्पो थे. संडे स्कूल, डायसिस ऑफ छोटानागपुर यूथ मूवमेंट और महिला समिति की सदस्यों ने गीत व नृत्य पेश किये. इसमें कोकर पेरिश के सभी टोला और रिम्स मंडली, भरम टोली मंडली व हातमा मंडली ने भी कार्यक्रम पेश किये. इस अवसर पर पेरिस काउंसिल के मेंबर्स व चर्च के सदस्य मौजूद थे.

क्रिश्चियन लाइफ कम्युनिटी की क्रिसमस गैदरिंग में उमड़े युवा

आरसी चर्च के युवाओं के समुदाय क्रिश्चियन लाइफ कम्युनिटी (सीएलसी) की क्रिसमस गैदरिंग में युवाओं की भीड़ उमड़ी. युवाओं ने शीत पानी झरै, ठंडी हवा चली है, चरनी में सुताय देले मां मरियम जैसे गीत पेश किये. आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी. नाटक का मंचन भी किया. संत जेवियर्स कॉलेज, सिमडेगा के प्राचार्य फादर एफ्रेम बाअ: ने मुक्ति और प्रगति के लिए शिक्षा को अपरिहार्य बताया. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में चर्च के योगदान को रेखांकित किया. मंच संचालन रिमिल, अनुशा कुजूर, विनय टोपनो व असीमा सोरेंगे ने किया. आयोजन में सीएलसी के संरक्षक फादर प्रभात केनेडी सोरेंग, अध्यक्ष ओनिक्स एक्का, असित टोप्पो ने अहम योगदान दिया.

संत जॉन चर्च कल्याणपुर, हेसाग में क्रिसमस मिलन

सीएनआइ हटिया-धुर्वा पेरिश के संत जॉन चर्च, कल्याणपुर में क्रिसमस मिलन समारोह हुआ. समूह गान, सामूहिक नृत्य व ऑन द स्पॉट गीत प्रतियोगिताएं हुईं. संडे स्कूल के बच्चों ने नृत्य, धुर्वा मंडली ने नेटिविटी प्ले, कल्याणपुर महिला समिति ने स्किट की प्रस्तु़ति दी. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर रेव्ह मीना मेरी किशोरिया, रेव्ह केएम फिलिप, रेव्ह जेएम गुड़िया, रेव्ह पीटर बारला, प्रेज केरकेट्टा, जुलतन देमता आदि मौजूद थे.

आरसी चर्च हुलहुंडू के लकी ड्रॉ में जीता केक

आरसी चर्च हुलहुंडू में क्रिसमस से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. इससे पहले रांची महाधर्मप्रांत के युवा विभाग के निदेशक फादर सुमित ने क्रिसमस के संदेश दिये. पल्ली पुरोहित फादर संजय तिर्की ने चरनी की आशीष की और क्रिसमस केक काटा. मंच संचालन नेहा ज्योति टोप्पो और ज्योत्सना कच्छप ने किया. फादर रोशन और ब्रिस मिंज ने उम्दा प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया. लकी ड्रॉ में जेम्स खलखो, विल्सन कच्छप और जोवाकिम लिंडा को केक मिला. मौके पर मुखिया पतरस तिर्की, मुखिया विनीता कच्छप, रीता होरो, विजय लकड़ा, अनीशा बारला, हेमा कुजूर, अलीशा हंस, प्रीति, जेनी टोप्पो, एलीन कच्छप, मनीष धान, सोफिया मिंज, शुभम लकड़ा आदि मौजूद थे.

सीएनआइ कडरू पेरिश में ख्रीस्त मिलन समारोह

हॉली ट्रिनिटी चर्च, कडरू पेरिश में ख्रीस्त मिलन समारोह मनाया गया. रेव्ह सिकंदर नाग ने कहा कि यीशु गरीब, दबे-कुचले और समाज के निचले पायदान के लोगों के लिए इस धरती पर आये. हमें भी ऐसे लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए. समारोह में आठ मंडली के सदस्यों ने गीत व नृत्य पेश किये. संडे स्कूल के बच्चों ने यीशु के जन्म से संबंधित नाटक, गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी. डायसिस ऑफ छोटानागपुर यूथ मूवमेंट के सदस्यों ने संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. प्रीतिभोज का आयोजन भी हुआ. इस अवसर पर रेव्ह सामुएल नाग, प्रवीण तिर्की, अनहिरण कुजूर, स्नेहलता कुजूर, संगीता कुजूर, जस्मीन टोप्पो, रीता हेमराम, अमीत तिग्गा, आयुष तिग्गा आदि उपस्थित थे.

Also Read: PHOTOS : पलामू जिले के चर्चों में प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन, रंगा रंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, झूम उठे लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें