Happy X-Mas|Carol Songs|आगमन काल की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही प्रभु यीशु के आगमन को लेकर जगह-जगह प्रेयर सर्विस की जा रही है. आगमन के पुण्यकाल में मसीही विश्वासी प्रभु यीशु की महिमा कैरोल गीतों से करते हैं. कैरोल गीतों में प्रभु यीशु के जन्म और लोगों के बीच उनके आगमन की खुशी साझा की जाती है. मधुर ध्वनि में यीशु मसीह के स्वागत की चर्चा जगह-जगह हो इसके लिए कलाकार बैंड व समूह में संदेश देने में जुटे हुए हैं. क्रिसमस कैरोल ग्रुप को गाने वाली टीम कई महीनों से तैयारी में जुट जाती है. सभी टीमें शहर में होनेवाले क्रिसमस कार्निवल, क्रिसमस गैदरिंग, प्रेयर सर्विस व मिलन समारोह में अपनी प्रस्तुति देगी.
कैरोल गीतों से होगी प्रभु यीशु की महिमा
भविष्यवाणी हुई थी…, द फस्ट नोएल…, आज एक बालक…, आये हैं याद दिलाने जैसे कैरोल गीत क्रिसमस के आगमन काल से ही सुनाई देने लगे हैं. युवा समूह चर्च के अलावा घर-घर जाकर कैरोल गा रहे हैं. समूह के साथ म्यूजिकल बैंड भी कई जगहों पर रहता है. घर-घर जाकर प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां और संदेश देते हैं.
Also Read: Life Style : इन आदतों को आज ही कहें अलविदा, वर्क प्लेस पर बजेगा आपका डंका
2016 से सक्रिय है जेसीवाइए कैरोल टीम
झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन का समूह 2016 से जगह-जगह जाकर कैरोल पेश कर रहा है. इनमें आकाश पन्ना गिटार बजाते हैं. वहीं विकास, समीर, महीमा, अलविंद, संदीप, कुलदीप कैरोल गाते हैं. संदीप कहते हैं : क्रिसमस पर 15-20 जगहों जैसे बिशप हाउस, मीडिया हाउस सहित अन्य जगहों पर कैरोल गा रहे हैं. क्रिसमस के आगमन गीत गाते हैं.
अमेजिंग यूथ ग्रुप
अमेजिंग लाइफ चर्च बहुबाजार का अमेजिंग यूथ ग्रुप है, जो पिछले 15 वर्षों से क्रिसमस पर कैरोल व म्यूजिकल परफॉरमेंस दे रहा है. चर्च के पास्टर फिन्नी सामुयल ने बताया कि इस ग्रुप में पांच से सात लोग हैं, जो चर्च के माध्यम से जगह-जगह कैरोल गाते हैं. इस क्रिसमस पर मुरी, नामकुम, गुमला और रांची के विभिन्न जगहों पर कैरोल के साथ खुशियां बांटेंगे.
जीइएल चर्च यूथ ग्रुप
यह ग्रुप 25 वर्षों से अधिक समय से क्रिसमस सहित अन्य चर्च के कार्यक्रमों में शामिल हो रहा है. ग्रुप में क्रिसमस को लेकर 15 सदस्य हैं, जो कैरोल प्रतियोगिता, गैदरिंग में कैरोल म्यूजिक ग्रुप के साथ जाते है. ग्रुप लीडर मनीष एक्का ने बताया कि क्रिसमस गैदरिंग पर कैरोल म्यूजिक बैंड के साथ जाते हैं. इस ग्रुप में पिंकी सांगा, उज्ज्वल डांग, दिलबर सांगा, आइजक कंडुलना, स्वर्ण लता, एलिशन खलखो, महिमा गोल्डन शामिल हैं.
इम्पैक्ट बैंड
गुड न्यूज सेंटर के अंतर्गत इम्पैक्ट बैंड कैरोल के साथ म्यूजिक बैंड की धुन के साथ क्रिसमस की खुशियां बांटता है. सेंटर के निदेशक व बैंड के को-ऑर्डिनेटर डॉ राकेश पॉल ने बताया कि बैंड की शुरुआत ब्राजील की लेनी पॉल ने की. 11 लोगों की टीम क्रिसमस पर रांची सहित सिमडेगा, देवघर, गिरिडीह, लातेहार सहित अन्य शहरों में कैरोल गायेगी. 15 दिसंबर को वाइएमसीए में कार्यक्रम है. इस टीम में हेमंत क्षेत्री, नीरज, एलएन, कुलदीप, लेनी पॉल, प्रेमा तिर्की, शबनम, ट्रिबल, मनीषा आदि शामिल हैं, जो गिटार, रिदम, बेस, ड्रम के साथ कैरोल गायेंगे.
Also Read: Life Style : सर्दियों के मौसम में फटी एड़ियों को बनाएं मुलायम, फॉलो करें ये टिप्स
एनडब्ल्यूजीइएल चर्च
इसके अंतर्गत शालीमार मंडली ग्रुप है. इस ग्रुप में 50 लोग हैं. लोग चर्च के अलावा घर
-घर जाकर कैरोल गाते हैं. मंडली अध्यक्ष प्रेम तिर्की ने बताया कि यह समूह 30 से अधिक वर्षों से घर-घर जाकर यीशु के जन्म के गीत और संदेश सुना रहा है. इस बार तीन दिसंबर से घर-घर जा रहा है. ग्रुप में कैरोल गाने के साथ म्यूजिक बैंड की पूरी टीम भी साथ रहती है.
अपोस्टल क्रीड म्यूजिक बैंड ग्रुप
यह म्यूजिकल बैंड ग्रुप क्रिसमस से संबंधित गीत बनाकर रिकॉर्ड भी करता है. इन दिनों गैदरिंग में छह सदस्य साथ में परफॉरमेंस दे रहे हैं. ग्रुप के फ्रांसिस खलखो ने कहा कि ग्रुप में विवेक, एलेन, अश्विनी, रॉकी और पल्लवी ग्रुप में है. यह ग्रुप 2017 में बना था, लेकिन 2019 से क्रिसमस व अन्य आयोजनों में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. अभी कांके, होटवार, जमशेदपुर सहित अन्य जगहों पर प्रस्तुति देनी है.
एग्जीसटेंस म्यूजिक बैंड
यह बैंड पांच लोगों का समूह है. इसमें नॉरमन चंपी, आलोक पीटर लकड़ा, अभिषेक तिर्की, अविनाश तिर्की, सैवियो तिर्की हैं. ये ड्रम, गिटार सहित अन्य वाद्य यंत्र बजाते है. नॉरमन कहते हैं: 2012 से हमारा ग्रुप है. क्रिसमस के मौके पर छोटे-बड़े हर गैदरिंग समारोह में आमंत्रण पर जाते हैं. 16 दिसंबर को खूंटी में गैदरिंग में हमारा ग्रुप शामिल होगा.
Also Read: Life Style : कम धूप वाली जगह पर भी ये पौधे लगाकर बढ़ाएं घर की शोभा