नयाटोली की पहचान : सड़क पर डोभा का नजारा, बांस-बल्ली के सहारे बिजली की आपूर्ति

Jharkhand Chunav 2024: सड़क, बिजली, पानी हर मामले में यह इलाका काफी पिछड़ा है. करीब 20 वर्षों से यहां लोग निरंतर बस रहे हैं, लेकिन विकास पर किसी का ध्यान नहीं.

By Manoj Lal | October 17, 2024 10:14 AM

Jharkhand Chunav 2024|रांची, मनोज लाल : झारखंड की राजधानी रांची के नयाटोली (सिमलिया) में 500 से ज्यादा घर हैं. यहां की आबादी 2000 के करीब पहुंच गयी है. यह इलाका तेजी से बढ़ रहा है. घर-मकान और आबादी में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, पर आधारभूत संरचना का विकास यहां बिल्कुल नहीं है.

सड़क-बिजली-पानी के मामले में पिछड़ा है इलाका

सड़क, बिजली, पानी हर मामले में यह इलाका काफी पिछड़ा है. करीब 20 वर्षों से यहां लोग निरंतर बस रहे हैं, लेकिन विकास पर किसी का ध्यान नहीं है. 10 साल पहले जो सड़क बनी थी, उसकी आज तक मरम्मत नही हुई है. सड़क पर डोभा का दृश्य और बांस-बल्ली के सहारे लोगों के घरों तक बिजली की आपूर्ति इस इलाके की पहचान हो गयी है.

वर्षों बाद भी नहीं बदली नयाटोली की तस्वीर

राजधानी रांची के नयाटोली (सिमलिया) में रहने वाले लोग वर्षों से अपने इलाके की तकदीर व तस्वीर बदलने को लेकर सरकारी महकमे के पास दौड़ लगा रहे हैं पर, स्थिति में सुधार के बजाय तेजी से बिगड़ती जा रही है.

60 फीट चौड़ी है नोबा नगर से नयाटोली के रास्ते जाने वाली सड़क

एनएच-23 (रांची-बेड़ो मार्ग) फोरलेन से घुसते ही जर्जर सड़क का नजारा दिखने लगेगा. यह सड़क नोबा नगर से नयाटोली होते हुए सिमलिया में रिंग रोड के पास निकलती है. सड़क की चौड़ाई करीब 60 फीट की है.

हर 10 फीट की दूरी पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे

बावजूद इसके, स्थिति यह है कि हर 10 फीट पर सड़क पर गड्ढे हैं. पक्की सड़क बिल्कुल कच्ची कीचड़ वाली हो गयी है. गड्ढे में कितना पानी भरा है, इसका अंदाजा भी नहीं लगता. बरसात में दशा बिल्कुल खराब हो गयी है. दोपहिया वाहन चालक गिर कर जख्मी हो रहे हैं. इस सड़क से गुजरना जोखिम भरा हो गया है.

बांस-बल्ली के सहारे घरों तक पहुंचाई जाती है बिजली

यहां के कई निवासियों को अपने घर तक बांस-बल्ली के सहारे बिजली लानी पड़ी है. कई लोगों के घरों तक पोल नहीं पहुंचाया गया है. यह स्थिति दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है. यहां हर घर में पानी के लिए अपनी सुविधा है. सरकारी सुविधा नहीं पहुंची है. अभी पानी पहुंचाने के लिए पाइप लगाने का काम चल रहा है, पर पानी कब पहुंचेगा, यह कोई नहीं बता रहा है.

Also Read

हटिया से लगातार चौथी बार कोई नहीं बन पाया विधायक, ये लोग 3-3 बार जीते

झारखंड विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे झामुमो, भाजपा और कांग्रेस के ये दिग्गज, जानें क्यों

झामुमो से टिकट की चाह में आवेदन देने की होड़, 51000-51000 रुपए देकर 500 लोगों ने लिए फॉर्म

24 साल का झारखंड : अब तक हुए 4 चुनाव, 13 मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ, 3 बार लगा राष्ट्रपति शासन

Next Article

Exit mobile version