Loading election data...

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के CEO के रवि कुमार बोले, 13634 लाइसेंसी आर्म्स हुए हैं जमा, कितने हैं लाइसेंसी हथियार?

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव-2024 शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर राज्य में हथियार जमा कराए जा रहे हैं. अब तक 13,634 लाइसेंसी आर्म्स जमा हुए हैं.

By Guru Swarup Mishra | November 2, 2024 6:56 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर 13,634 लाइसेंसी आर्म्स जमा कराए गए हैं. 1,354 लाइसेंसधारियों को आवेदन के बाद जमा करने से छूट दी गयी है. राज्य में 16,696 लाइसेंसी हथियार हैं. आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 135.70 करोड़ की अवैध सामग्री और कैश की जब्ती की गयी है. आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक कुल 24 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. उन पर नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. वे शनिवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता कर रहे थे.

1,354 लाइसेंसधारियों को जमा करने से दी गयी है छूट

सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयरहित मतदान को लेकर लगातार चौकसी बरत रहा है. इसी के तहत झारखंड के लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है. वर्तमान में राज्य में 16,696 आर्म्स लाइसेंस हैं, जिनमें से 13,634 आर्म्स जमा हो चुके हैं. 40 लाइसेंस ब्लॉक किए गए हैं. 487 लाइसेंस को कैंसिल कर जमा कराया गया है और 1,354 लाइसेंस धारकों को उनके आवेदन के बाद जमा करने से छूट दी गयी है.

होम वोटिंग की चल रही तैयारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राज्य में 44,015 सर्विस वोटर के ट्रांसमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. पहले चरण के चुनाव में 28,471 और दूसरे चरण में 15,544 सर्विस वोटर हैं. उन्होंने बताया कि होम वोटिंग की तैयारी चल रही है. वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी के पोस्टल वोटिंग की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो जाएगी. झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को है. 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

Also Read: जगरनाथ महतो के दम पर डुमरी बना झामुमो का गढ़, 4 चुनावों में हर बार जीते बेबी महतो के पति

Also Read:Jharkhand Chunav: दक्षिणी छोटानागपुर की इन विधानसभा सीटों पर कभी नहीं हारी भाजपा

Exit mobile version