Jharkhand Chunav 2024: दीपावली के बाद झारखंड में लगेगा दिग्गज नेताओं का जमावड़ा, मोदी-शाह, राहुल, खरगे जुटेंगे

Jharkhand Chunav 2024: दीवाली के बाद झारखंड में दिग्गज नेताओं का महाजुटान होगा. 3 अक्टूबर को अमित शाह और 4 अक्टूबर को पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस पार्टी भी राहुल गांधी का कार्यक्रम तय कर रही है.

By Sameer Oraon | October 31, 2024 2:56 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024, रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछ चुकी है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को विधानसभा की 43 सीटों पर होना है. वहीं दूसरी चरण का मतदान 20 नवंबर को विधानसभा की 38 सीटों पर होना है. नामांकन वापसी के बाद एनडीए और इंडिया गठंबधन के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं. दीपावली के बाद झारखंड में स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगेगा. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे.

अमित शाह 3 तो पीएम मोदी 4 अक्टूबर को आएंगे झारखंड

इसको लेकर कार्यक्रम भी तय कर लिया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो अक्तूबर को रांची पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम के बाद तीन अक्तूबर को तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह घाटशिला, सिमरिया व बरकट्ठा में चुनावी सभा कर प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर को झारखंड आयेंगे. वह चाईबासा व गढ़वा में चुनावी सभा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोकारो व रांची में भी चुनावी सभा प्रस्तावित है. हालांकि अभी इसकी तिथि तय नहीं हुई है. इसको ध्यान में रख कर पार्टी के स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम तय किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Chunav: अगली पीढ़ी को सेट करने के लिए जमकर पसीना बहा रहे झारखंड के ये राजनेता, इस बार है इम्तिहान की घड़ी

केसी वेणुगोपाल दीवाली के दूसरे दिन पहुंच सकते हैं रांची

इनके साथ बीजेपी के स्थानीय नेताओं का भी कार्यक्रम तय किया जा रहा है. इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपल दीवाली के दूसरे दिन रांची पहुंच सकते हैं. वह पार्टी नेताओं के साथ चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगे. श्री वेणुगोपाल का दूसरे जिले में कार्यक्रम पार्टी तैयार कर रही है. प्रदेश कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के आला नेता राहुल गांधी का भी कार्यक्रम तय किया जा रहा है.

जदयू नेता ललन सिंह और संजय झा की सभा दो

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो दो नवंबर को जदयू प्रत्याशी राजा पीटर व सरयू राय के समर्थन में तमाड़ व जमशेदपुर पश्चिमी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. नौ व 10 नवंबर केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर के खीरू महतो दोनों विधानसभा क्षेत्र में दो-दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

Also Read: Voter Id न भी हो तो इन पहचान पत्र को दिखा, कर सकते हैं वोट, चुनाव आयोग का क्या है निर्देश?

Exit mobile version