Loading election data...

‘गैस सिलेंडर’ पर बटन दबाते ही आपका वोट मोदी जी को मिल जाएगा, तमाड़ में बोले अमित शाह

Jharkhand Chunav 2024: अमित शाह ने तमाड़ की जनता से अपील की है कि वह ‘गेस सिलेंडर’ पर वोट देकर गोपाल कृष्ण पातर को विजयी बनाएं. हेमंत सोरेन सरकार को खूब कोसा.

By Mithilesh Jha | November 11, 2024 3:58 PM

Jharkhand Chunav 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को झारखंड की जनता से कहा कि आप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बना दीजिए, हम झारखंड को देश का समृद्ध राज्य बना देंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए हड़प रहे हैं. ये रोटी-बेटी और माटी के लिए खतरा बन गए हैं.

घुसपैठियों को संरक्षण दे रही हेमंत सोरेन सरकार – अमित शाह

उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. अगर घुसपैठ को रोकना है, तो यहां भाजपा की सरकार बनाइए. भाजपा की सरकार बनते ही हम ऐसा झारखंड बनाएंगे कि कोई घुसपैठिया तो क्या, परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा.

खनिज संपदा से भरी है झारखंड की धरती – अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड की धरती के नीचे खनिज संपदा भरी पड़ी है. यह देश का सबसे समृद्ध राज्य है. बावजूद इसके यहां के लोगों को देश भर में मजदूरी करने जाना पड़ता है. उन्होंने झारखंड की झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार को जमकर कोसा.

सिलेंडर छाप पर वोट देकर गोपाल कृष्ण पातर को जिताइए – शाह

अमित शाह ने कहा कि आप सिलेंडर छाप पर वोट दीजिए. गोपाल कृष्ण पातर को जिताइए. हम झारखंड के युवाओं को यहीं पर रोजगार का अवसर देंगे. यहां के लोगों को रोजगार के लिए देश के अन्य राज्यों में नहीं जाना होगा. कहा कि हेमंत बाबू ने वोट बैंक की लालच में घुसपैठियों को झारखंड में बसा रहे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

भाजपा सरकार बनाएं, हम घुसपैठ भी रोकेंगे, विकास भी करेंगे : शाह

कहा कि हमारी झारखंड की बेटियों से घुसपैठिए दूसरी, तीसरी और चौथी शादी रचाते हैं. झारखंड में आदिवासियों की आबादी कम हो रही है. इसे रोकने के लिए गैस के सिलेंडर पर वोट दीजिए, हम घुसपैठ भी रोकेंगे और झारखंड का विकास भी करेंगे. कहा कि जैसे ही आप गैस के सिलेंडर पर वोट डालेंगे, वो वोट सीधे मोदीजी के पास चला जाएगा.

तमाड़ में राजा पीटर ने शिबू सोरेन को हराया था

झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित तमाड़ विधानसभा सीट जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के हिस्से में गई है. यहां से जदयू ने गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को अपना उम्मीदवार बनाया है. अमित शाह ने उनके लिए आज वोट मांगा. राजा पीटर ने तमाड़ (एसटी) सीट पर उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को पराजित कर दिया था.

Also Read

झारखंड में बोले योगी आदित्यनाथ- सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का सीधे यमराज के घर का कटता है टिकट

PHOTOS: झारखंड चुनाव से 2 दिन पहले हेलीकॉप्टर, बस और ट्रेन से रवाना हुए 5 जिलों के 225 बूथ के कर्मचारी

Next Article

Exit mobile version