Jharkhand Chunav 2024: अमित शाह आज करेंगे तीन सभाएं, जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र

Jharkhand Chunav 2024: अमित शाह रविवार को झारखंड में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वे बीजेपी के संकल्प पत्र को भी जारी करेंगे. इसमें वैसे योजनाओं को फिर लागू करने की घोषणा हो सकती है, जिसे हेमंत सरकार ने बंद कर दिया था.

By Sameer Oraon | November 3, 2024 7:33 AM
an image

Jharkhand Chunav 2024, रांची : केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का तीन नवंबर को झारखंड में तीन चुनावी सभाएं होंगी. अमित शाह घाटशिला, सिमरिया व बरकट्ठा में चुनावी सभा कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन नवंबर को रांची में सुबह साढ़े नौ बजे भाजपा का घोषणा पत्र जारी करेंगे. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र दिया है. इसमें भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती को ध्यान में रख कर 150 संकल्प रखे गये हैं. संकल्प पत्र में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में लागू की गयी वैसी कई योजनाओं को फिर से लागू करने की घोषणा हो सकती है, जिसे हेमंत सरकार ने बंद कर दिया है.

महिलाओं के नाम से एक रुपये में रजिस्ट्री

इसमें महिलाओं के नाम से एक रुपये में रजिस्ट्री व मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शामिल है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में किसानों को एक एकड़ दर से प्रति वर्ष पांच हजार रुपये (अधिकतम पांच एकड़ तक 25 हजार रुपये) रुपये दिये जाते थे. इससे पहले प्रदेश भाजपा ने पंचप्रण जारी कर पार्टी के संकल्प को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. इसमें गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये समेत पांच साल में पांच लाख स्वरोजगार सुनिश्चित करने की बात कही गयी है.

Also Read: 1972 में महज इतने रुपये खर्च कर विधायक बने थे गुलाब सिंह मुंडा, ऐसे होता था चुनाव प्रचार

घोषणा पत्र समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत ये नेता रहे मौजूद

घोषणा पत्र समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.

कल प्रधानमंत्री मोदी की दो सभाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर को चाईबासा व गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 10 नवंबर को प्रधानमंत्री एक बार फिर झारखंड आ सकते हैं. पार्टी की ओर से रांची व बोकारो में चुनावी सभा कराने की तैयारी की जा रही है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: ‘सरायकेला के सभी लोग JMM के सिपाही’, गणेश महली के लिए कल्पना सोरेन ने मांगा वोट

Exit mobile version