Jharkhand Chunav 2024: 38 में BJP को साल 2014 में मिली सबसे अधिक 19 सीटें, JMM का कितना है हाईएस्ट स्कोर

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के 38 सीटों में बीजेपी को सबसे अधिक 19 सीटें साल 2014 में मिली थी जबकि झामुमो को सबसे ज्यादा 13 सीटें साल 2009 और 2019 में मिली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2024 9:10 AM

रांची, सुनील कुमार झा: झारखंड में दूसरे चरण के तहत जिन 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, उनमें संताल परगना की सभी 18 सीटों के अलावा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की दो और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की 18 सीटें शामिल हैं. राज्य गठन के बाद हुए चार चुनावों के परिणाम को देखें, तो झामुमो को सबसे कम नौ सीटें, जबकि सबसे अधिक 13 सीट मिली हैं. वर्ष 2009 व वर्ष 2019 में झामुमो को 13 सीटें मिली थीं, जबकि वर्ष 2005 में 10 और वर्ष 2014 में नौ सीटें हासिल हुई थीं.

बीजेपी को सबसे अधिक 19 सीटें साल 2014 में

वहीं, भाजपा को इन 38 सीटों में से सबसे अधिक 19 सीटें वर्ष 2014 के चुनाव में मिली थीं. जबकि इन सीटों पर भाजपा का सबसे खराब प्रदर्शन 2009 के चुनाव में रहा था. उस चुनाव में भाजपा ने सबसे कम तीन सीटें जीती थीं. भाजपा को वर्ष 2005 में 15 और 2019 में 12 सीटें हासिल हुई थीं. कांग्रेस को यहां अब तक की सबसे अधिक सीटें पिछले चुनाव में ही मिली.

Also Read: Jharkhand Election 2024: बोले शिवराज सिंह चौहान- ‘घुसपैठियों की सरकार रही तो तबाह हो जाएगा झारखंड’

साल 2019 में कांग्रेस को 8 सीटें मिली

दूसरे चरण की 38 सीटों में से कांग्रेस को सबसे अधिक आठ सीटें साल 2019 विधानसभा चुनाव में मिली थीं. वहीं, वर्ष 2005 में तीन, वर्ष 2009 में छह और वर्ष 2014 में तीन सीटें कांग्रेस के खाते में गयी थीं. वर्ष 2009 में झाविमो को आठ सीटें हासिल हुई थीं. इसके बाद वर्ष 2014 के चुनाव में तीन और वर्ष 2019 के चुनाव में दो सीटें झाविमो ने जीती थीं. इधर, आजसू को वर्ष 2009 के चुनाव में तीन सीटों पर जीत मिली थी. अन्य तीन चुनावों में आजसू ने दो-दो सीटें जीती थीं.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: तीन पहाड़ में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- बीजेपी की सरकार बनी तो बंद होगी गौ हत्या

Next Article

Exit mobile version