9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड चुनाव से पहले एक अधिकारी पर गिरी गाज, सीईओ के रवि कुमार ने किया सस्पेंड

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. उनकी सेवा कार्मिक विभाग को वापस करने का निर्देश दिया है.

Jharkhand Chunav 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने सोमवार को मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया. उनकी सेवा कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग को वापस करने का निर्देश दिया है. आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में उन पर कार्रवाई की गयी है.

सख्ती से कार्रवाई करने का है निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में सभी प्रत्याशियों को समान अवसर प्राप्त हो, इसके लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल के प्रति किसी भी प्रकार के पक्षपात या किसी को विशेष संरक्षण देते पाए जाने पर चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसी के तहत आयोग की ओर से कार्रवाई की गयी है.

संजय प्रसाद श्रीवास्तव पर एक्शन


सोमवार को कार्यालय परिसर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रभारी/सदस्यों के साथ बातचीत के क्रम में मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित करते हुए उनकी सेवा झारखंड के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग को वापस करने का निर्देश दिया गया है. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 से पहले निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव से जुड़े अधिकारी पर एक्शन लिया गया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: झारखंड में बोले योगी आदित्यनाथ- सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का सीधे यमराज के घर का कटता है टिकट

Also Read: झारखंड की 37 सीटों पर JMM का BJP से सीधा मुकाबला, 6 पर AJSU और 1 पर JDU से फाइट

Also Read: ‘गैस सिलेंडर’ पर बटन दबाते ही आपका वोट मोदी जी को मिल जाएगा, तमाड़ में बोले अमित शाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें