22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Chunav 2024: शिबू सोरेन को हराने वाले राजा पीटर और विकास मुंडा की किस्मत EVM में कैद

Jharkhand Chunav 2024 : तमाड़ विधानसभा हमेशा से ही चर्चित सीट रही है. इस बार झामुमो के टिकट पर झामुमो के विकास मुंडा और जदयू उम्मीदवार राजा पीटर की किस्मत कैद हो चुकी है,.

रांची : तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ. बुंडू अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय की ओर से बताया गया कि तमाड़ विस क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. मतदाताओं ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार चुनने के लिए वोट किया. तमाड़ विधानसभा सीट हमेशा से चर्चा में रही है. वर्ष 2009 के उपचुनाव में इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को राजा पीटर से करारी हार मिली थी. तब से तमाड़ विधानसभा सीट चर्चा का केंद्र रहा है. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में नक्सली कुंदन पाहन ने भी तमाड़ सीट पर अपनी किस्मत आजमायी थी. इस बार तमाड़ विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा से विकास कुमार मुंडा प्रत्याशी हैं. वहीं, जदयू से राजा पीटर फिर से चुनाव मैदान में हैं. अब इन दोनों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है.

विकास कुमार मुंडा लगातार दो बार बने विधायक

विकास कुमार मुंडा ने साल 2014 और 2019 में जीत दर्ज कर तमाड़ से विधायक बने. दूसरी और जदयू से राजा पीटर मजबूती से चुनाव मैदान में हैं. विकास कुमार मुंडा पिछले दस वर्षों में किये गये कार्यों को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, राजा पीटर तमाड़ की जनसमस्याओं के मुद्दे पर चुनाव में जीत की ताल ठोक रहे हैं.

Also Read: ED Raid: पश्चिम बंगाल में ईडी ने कई ठिकानों पर मारे छापे, लॉटरी स्कैम से जुड़े तार

मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान नये और पुराने मतदाताओं में उत्साह देखा गया. नये मतदाता मतदान शुरू होने से पहले ही कतार में खड़े रहे. उनके चेहरों पहली बार मतदान करने की खुशी देखी गयी. मतदान केंद्रों पर भीड़ के कारण मतदाता कई घंटों तक कतार में रहकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे, जो लोकतंत्र की जीवंतता को दर्शाता है. मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों और विकलांगों की सहायता के लिए वॉलंटियर्स मौजूद थे. मतदान प्रक्रिया में आसानी और सुगमता हुई.

तमाड़ विस क्षेत्र में 18 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

तमाड़ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल क्षेत्र में कई महीनों से सक्रिय रहे. राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से समर्थन को लेकर जनसंपर्क में डटे रहे. तमाड़ विधानसभा सीट से 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. प्रत्याशी कई तरह की घोषणा कर मतदाताओं को अपनी ओर लुभाने का प्रयास भी किये. इस दौरान मतदाओं को लुभाने में कई प्रत्याशी कामयाब नहीं हुए. मतदान के दिन तक मतदाता अपने प्रत्याशियों की समीक्षा करने में व्यस्त रहे. दिन भर क्षेत्र की सभी चाय दुकान पर चर्चा का बाजार गर्म रहा.

Also Read: रांची ने दोहराया अपना रिकॉर्ड, मतदान में रहा फिसड्डी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें