Loading election data...

Jharkhand Chunav 2024: जोड़-घटाव में जुटी पार्टियां, जानें किन पार्टियों को क्या फीड बैक मिला

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद सभी पार्टियां अपने अपने चुनावी गणित सुलझाने में जुट गयी है. गुरुवार को झामुमो, भाजपा व आजसू ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की.

By Sameer Oraon | November 22, 2024 9:56 AM
an image

Jharkhand Chunav 2024, रांची : झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने और एग्जिट पोल आने के बाद पार्टियां अपने-अपने स्तर से समीक्षा कर रही हैं. जोड़-घटाव का सिलसिला जारी है. झामुमो, भाजपा व आजसू जैसी पार्टियों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों व विधानसभा के कार्यकर्ताओं से बात कर जोड़-घटाव कर रहे हैं कि कौन सी सीट पर जीत कंफर्म है और कौन सी सीट लूज कर रहे हैं. कहां आमने-सामने का मुकाबला है. वहीं, प्रमुख नेताओं ने महीने भर की मेहनत के बाद कुछ पल आराम भी किया. इधर, झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय व सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में दोबारा सरकार बनने जा रही है. झामुमो गठबंधन की 59 से अधिक सीटों पर जीत होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी झामुमो कार्यकर्ताओं से बैठक कर विधानसभावार समीक्षा बैठक की.

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से की ऑनलाइन बात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को कांके रोड स्थित आवास से ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से राज्य भर के पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़े. उन्होंने पूरे चुनाव में उनके योगदान तथा समर्पण के लिए बधाई दी. कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रत्याशी भी जुड़े थे. सीएम ने सबके साथ बात कर रिपोर्ट ली कि कहां मतदान का क्या हाल रहा. कहां जीत रहे हैं और कहां हार रहे हैं. सबने कहा कि झामुमो की जीत तय है. सीएम ने कहा कि सभी ने दिन-रात अपना खून-पसीना बहाकर चुनाव में कड़ी मेहनत की. आप सभी का आभार और जोहार. अब 23 तारीख तक हमें कमर कसकर यही जोश और जज्बा बरकरार रखना है. भाजपा की हर साजिश को नाकाम करना है.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, JMM ने बाबूलाल पर लगाया ये आरोप

हेमंत और कल्पना ने कराया हेड मसाज

लगभग दो महीने तक चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने के बाद सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने गुरुवार को हेड मसाज कराया. कल्पना ने हेमंत सोरेन का हेड मसाज किया. वहीं, कल्पना का हेड मसाज उनकी एक महिला रिश्तेदार ने किया. हेमंत ने अपने पालतू कुत्ते के साथ भी खेला.

बाबूलाल ने विधानसभा प्रभारियों से बात कर लिया फीडबैक

झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा प्रभारियों से बात कर फीड बैक लिया. श्री मरांडी दिन के लगभग 11 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिले. शाम में श्री मरांडी आवास पहुंच कर विधानसभा प्रभारियों से अलग-अलग बात कर पार्टी के प्रदर्शन के संबंध में फीडबैक लिया. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. इस दौरान उन्होंने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ भी बातचीत की. शुक्रवार को श्री मरांडी प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव कार्य में लगे विस्तारकों व चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. श्री मरांडी बैठक के बाद शुक्रवार की शाम धनवार जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

51 सीटों पर जीत दर्ज करेगा एनडीए : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार जा रही है. भाजपा-एनडीए की सरकार आ रही है. मजबूत सरकार और विकसित झारखंड बनाने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया है. 51 से अधिक सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगा. यहां एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

छह सीटों पर जीत व चार पर टक्कर का दावा

आजसू पार्टी ने इस बार 10 सीटों पर चुनाव लड़ा. पार्टी ने छह सीटों पर चुनाव जीतने का दावा किया है. वहीं, चार सीटों पर कांटे की टक्कर की बात कही है. पार्टी की ओर से बताया गया कि लोहरदगा, जुगसलाई, रामगढ़, सिल्ली, ईचागढ़ व मांडू सीट पार्टी की झोली में जा रही है. वहीं, चार सीटों (गोमिया, डुमरी, मनोहरपुर व पाकुड़) पर कांटे की टक्कर है. इसमें से गोमिया में पार्टी की स्थिति काफी अच्छी है.

Also Read: झारखंड में वोटिंग खत्म होने के बाद क्या कर रहे हैं सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन?

Exit mobile version