Jharkhand Chunav 2024: अनगड़ा (रांची), जीतेंद्र-झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता रामानंद बेदिया रविवार को अपने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में शामिल हो गए. आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने माला पहनाकर रामानंद बेदिया का स्वागत किया. रामानंद बेदिया झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सह सिल्ली विधानसभा प्रभारी के रूप में काम कर रहे थे. झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने झामुमो छोड़ आजसू का दामन थाम लिया. रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के सिंगारी में आयोजित कार्यक्रम में रामानंद बेदिया ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
टिकट नहीं मिलने से थे नाराज
पूर्व विधायक अमित महतो द्वारा झामुमो छोड़ने के बाद रामानंद बेदिया ने चार वर्ष तक संगठन संभाला, लेकिन अमित महतो के झामुमो में वापसी के बाद रामानंद बेदिया को सिल्ली विधानसभा से टिकट नहीं मिला. अमित महतो को झामुमो से टिकट दिया गया है. इससे नाराज होकर रामानंद बेदिया आजसू पार्टी में शामिल हो गए.
इन्होंने भी ग्रहण की आजसू पार्टी की सदस्यता
पूर्व मुखिया एतवा बेदिया, निरंजन बेदिया, मंगलाचरण बेदिया, बीरबल बेदिया, अरूण बेदिया, कंचन बेदिया, बालेश्वर बेदिया मंजू देवी ने भी आजसू की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय नेता जयपाल सिंह, राजेन्द्र शाही मुंडा, भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार, मोहसिन खान, सज्जाद आलम, मो रिजवान, मो इरफान, विरेन्द्र सिंह भोगता सहित अन्य उपस्थित थे.
Also Read: विधायक बनने का जुनून : हर बार खेत बेचकर चुनाव लड़ता है एतवा उरांव, हो जाती है जमानत जब्त