Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के बच्चे सोमवार को स्कूल में लिखेंगे अपने माता-पिता को पत्र, करेंगे ये अपील

Jharkhand Chunav 2024: 'मम्मी-पापा वोट दो' झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए राज्य के सभी स्कूलों के बच्चे सोमवार को अपने माता-पिता को पत्र लिखेंगे. वोटर जागरूकता के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इसके लिए सभी स्कूलों को निर्देश दिया है. 28 अक्टूबर को पत्र लेखन कार्यक्रम सुबह 11 से 12 बजे के बीच होगा.

By Guru Swarup Mishra | October 27, 2024 7:34 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी मिडिल एवं हाईस्कूल की कक्षा 6-12वीं के बच्चे सोमवार को अपने माता-पिता के नाम मतदान करने के लिए पत्र लिखेंगे. 28 अक्टूबर को स्कूलों में पत्र लेखन कार्यक्रम सुबह 11 से 12 बजे के बीच होगा. ‘मम्मी-पापा वोट दो’ भावुक संदेश पत्र के जरिए लिखकर उन्हें सौंपेंगे. मतदाता जागरूकता के इस नायाब आइडिया के क्रियान्वयन का निर्देश स्कूलों को दिया गया है. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने पहल की है.

अपने माता-पिता को पत्र सौंपेंगे बच्चे

सीईओ के रवि कुमार ने बताया कि बच्चों द्वारा पत्र लेखन के पहले विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक उन्हें मतदान की आवश्यकता एवं इसकी महता पर सभी बच्चों को उन्मुखीकरण करना सुनिश्चित करेंगे. तय समयसीमा के भीतर पत्र लेखन कर सभी बच्चे अपने पत्र को अपने घर ले जाकर अपने माता-पिता को सौंपेंगे और उनसे मतदान के दिन मतदान अवश्य करने का अनुरोध भी करेंगे.

सोशल मीडिया में चलेगा हैशटैग #MummyPapaVoteDo अभियान

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि यह संदेश अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचे, इसके लिए सोमवार को सोशल मीडिया में हैशटैग #MummyPapaVoteDo अभियान चलेगा. उन्होंने सभी से अपील की है कि वे इस अभियान से जुड़ें और मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम को सफल बनाएं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले JMM नेता रामानंद बेदिया ने थामा आजसू का दामन, सुदेश महतो ने दिलायी सदस्यता

Also Read: Jharkhand Election 2024: रांची के पंडरा में होगी वोटों की गिनती, प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

Also Read: जामा में लुईस मरांडी की राह नहीं आसान, 2019 में इतने वोटों से चूक गए थे BJP के सुरेश मुर्मू

Exit mobile version