Jharkhand Chunav 2024 : झारखंड के दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर होनेवाले चुनाव को लेकर अब भी चार सीटों पर तस्वीर साफ नहीं हो पायी है. इसमें टुंडी, बरहेट, धनबाद व बोकारो की सीट शामिल है. एनडीए को टुंडी, बरहेट में प्रत्याशियों की घोषणा करनी है. टुंडी को लेकर अभी एनडीए में ही जिच की स्थिति है. डुमरी सीट पर आजसू ने देर रात यशोदा देवी को प्रत्याशी घोषित किया. वहीं, बरहेट से भाजपा को प्रत्याशी देना है.
कांग्रेस ने धनबाद और बोकारो से नहीं किया प्रत्याशी घोषित
इंडिया गठबंधन में बोकारो व धनबाद विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित करना है. दोनों सीट पर कांग्रेस को प्रत्याशी देना है. इन सभी सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्तूबर है. ऐसे में इन चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करने को लेकर सिर्फ तीन दिन बचे हैं.
सुदेश महतो दो सीटों पर लड़ सकते हैं चुनाव, बीजेपी कोटे से मिल सकती है सीट
एनडीए कोटे में भाजपा ने 66 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिया है. भाजपा में बरहेट सीट से गमालियन हेंब्रम, रेणुका मुर्मू व सिमोन माल्तो में से किसी एक को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ उतारने की चर्चा है. वहीं, भाजपा की टुंडी सीट से आजसू के सुदेश महतो को उतारने को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है. सुदेश महतो पहले ही सिल्ली सीट से नामांकन दाखिल कर चुके हैं. वह इस बार दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ना चाहते हैं. अगर टुंडी सीट से भी सुदेश महतो चुनाव मैदान में उतरते हैं, तो आजसू खाते में एक सीट और बढ़ जायेगी. एनडीए में आजसू को 10 सीटें दी गयी हैं. इसमें से 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं. डुमरी सीट पर शनिवार की देर रात आजसू ने यशोदा देवी को अपना प्रत्याशी घोषित किया. आजसू ने उन्हें 2023 में हुए डुमरी उपचुनाव में भी उतारा था.
कांग्रेस बोकारो से इस दिग्गज नेता को दे सकती है टिकट
इंडिया गठबंधन में कांग्रेस अब तक 28 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. लेकिन अब भी धनबाद व बोकारो सीट से पार्टी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी के नाम को लेकर कवायद चल रही है. इसकी घोषणा कभी भी हो सकती है. भाजपा नेता व धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को कांग्रेस में शामिल कर धनबाद से टिकट देने को लेकर चर्चा चल रही है. वहीं बोकारो सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर का नाम सबसे आगे चल रहा है. इंडिया गठबंधन में झामुमो अब तक अपने कोटे के 43 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुका है. हालांकि अभी भी इंडिया गठबंधन में माले के साथ रास्ता निकालने की कवायद चल रही है. माले ने तीन सीट पर प्रत्याशी उतार दिया है. इसमें निरसा, धनवार और सिंदरी शामिल है.