Loading election data...

Jharkhand Chunav 2024: पीएम मोदी का रांची में भव्य रोड शो, 501 ब्राह्मण शंखध्वनि से देंगे आशीर्वाद

Jharkhand Chunav 2024: पीएम मोदी के रोड शो से पहले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि रांची के रातू रोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा. पीएम के विजय संकल्प पर जनता मुहर लगाएगी. 501 ब्राह्मण शंखध्वनि से आशीर्वाद देंगे.

By Guru Swarup Mishra | November 8, 2024 6:21 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024: रांची-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को रांची के रातू रोड में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेंगे. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अरगोड़ा स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री का विशेष स्नेह झारखंड को हमेशा मिलता रहा है. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के पहले पीएम मोदी रविवार को रांची में भव्य रोड शो करेंगे. शाम 4 बजे से यह रोड शो ओटीसी ग्राउंड (रातू रोड) से शुरू होगा और पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुए न्यू मार्केट, रातू रोड चौक पर समाप्त होगा. प्रधानमंत्री के स्वागत में रांची के आसपास के क्षेत्रों से 20 हजार से अधिक बाइक सवार रांची आएंगे.

छऊ नृत्य और शंखध्वनि से पीएम मोदी का होगा स्वागत


पारंपरिक छऊ नृत्य के माध्यम से कलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. 501 ब्राह्मण शंखध्वनि से आशीर्वाद देंगे. अलग-अलग स्थानों पर, विभिन्न मंचों के माध्यम से प्रधानमंत्री का पारंपरिक स्वागत किया जाएगा. सिख समाज भी पीएम के अभूतपूर्व स्वागत को तैयार है. पूर्व में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत रांची की जनता ने किया था. एक बार फिर रांची की जनता और भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत को लेकर उत्सुक और उत्साहित हैं. रांची के बाहर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हेहल, पंडरा और आईटीआई के पास की गयी है.

पीएम मोदी के स्वागत में अपने घरों को सजा रहे रातू रोड के लोग


संजय सेठ ने कहा कि रातू रोड के नागरिक उनके स्वागत में अपने घरों को सजा रहे हैं. कई स्थानों पर प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था हो रही है. रक्षा राज्य मंत्री ने रांची सहित रातू रोड के नागरिकों से यह आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री का रोड शो और उनका अभिनंदन ऐतिहासिक हो, इसके लिए हम सभी जुट जाएं. अपने-अपने घरों को बंदनवार से सजाएं. घरों के सामने रंगोली बनाएं ताकि प्रधानमंत्री यहां से अभिनंदन की अमिट छाप लेकर दिल्ली लौटें. रोड शो में रांची की जनता प्रधानमंत्री को यह आश्वस्त कर देगी कि झारखंड डबल इंजन की सरकार बनाने को तैयार है. प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भास्कर और हरविंदर सिंह बेदी मौजूद थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: लोहरदगा में बोले राहुल गांधी- संविधान को फाड़ कर फेंकना चाहती है BJP, दी यह पांच गारंटी

Exit mobile version