23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Chunav 2024: कोडरमा में बोले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, इंडिया गठबंधन मजबूत, बीजेपी को उखाड़ फेंकें

Jharkhand Chunav 2024: राजद प्रमुख और पार्टी के स्टार प्रचारक लालू प्रसाद यादव रविवार को झारखंड के कोडरमा पहुंचे. उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी सुभाष यादव के पक्ष में चुनावी सभा की और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

Jharkhand Chunav 2024: कोडरमा, विकास-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव रविवार को कोडरमा पहुंचे. उन्होंने मरकच्चो में चुनावी सभा को संबोधित कर राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को वोट कर विजयी बनाने की अपील की. बीजेपी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकिए. देशभर में इंडिया गठबंधन मजबूत है.

हेलीकॉप्टर की जगह सड़क मार्ग से आए लालू प्रसाद यादव


राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कोडरमा में पुराने अंदाज में ही सभा को संबोधित किया. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि आज सुबह उन्हें देखकर हेलीकॉप्टर डर गया. इसलिए सड़क मार्ग से गाड़ी में सो कर आए हैं. इस चुनाव में वे पहली बार झारखंड आए हैं.

सुभाष यादव को उम्मीदवार बनाने की वजह का किया खुलासा

राजद के स्टार प्रचारक लालू प्रसाद यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन मजबूत है. झारखंड में भी ये गठबंधन काफी मजबूत स्थिति में है. इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ कर फेंक देना है. आप सभी राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को भारी मतों से जीत दिलाएं. उन्हें सुनने और देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. लालू प्रसाद ने कहा कि सुभाष यादव बहादुर आदमी हैं. इसलिए उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: चंदनकियारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा – एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे

Also Read: PM Modi Road Show: पीएम के रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, 17 IPS समेत 4 हजार जवान रहेंगे तैनात

Also Read: Video: चंदनकियारी में PM Modi के भक्त ने कहा- मोदी ही मेरे भगवान, उनके सिवा मेरा कोई नहीं

Also Read: आखिरी चुनाव लड़ रहे सीपी सिंह पहली बार कैसे बने थे रांची के विधायक, जानें पूरी कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें