EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, चुनाव खत्म होने के बाद क्या बोले शिवराज, बाबूलाल और हेमंत सोरेन

Jharkhand Chunav 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के दोनों चरण के मतदान समाप्त होने के बाद पक्ष और विपक्ष के अपने-अपने दावे है. एक तरफ बीजेपी नेता अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं तो वहीं सीएम हेमंत सोरेन को आधी-आबादी के मतदान पर विश्वास है.

By Kunal Kishore | November 21, 2024 9:44 AM

Jharkhand Chunav 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण बुधवार को संपन्न हो गया. चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में हमसे बड़ा सर्वेयर कौन हो सकता है. तीन महीने से लगातार झारखंड में हैं. पांव-पांव झारखंड नापा है. जनता की आंखों में परिवर्तन की ललक देखी है. मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह रहा हूं कि झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए जनता ने भारतीय जनता पार्टी व एनडीए को वोट किया है. शानदार बहुमत प्राप्त कर हम सरकार बनाने जा रहे हैं.

जनता ने दिया इंडिया गठबंधन को दिया आशिर्वाद : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता ने झामुमो और ‘इंडिया गठबंधन’ को अपना आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की पावन धरती पर लोकतंत्र का यह महापर्व अद्भुत रहा. दोनों चरणों में राज्य की जनता ने अपनी आकांक्षाओं और आशाओं को मतदान के माध्यम से अभिव्यक्त किया है. यह केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि एक नये, समृद्ध और सशक्त झारखंड के निर्माण का संकल्प है. मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि बुजुर्ग, युवा, श्रमिक, महिला, किसान- सभी ने उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया.

आधी आबाधी-हमारी मंईयां ने किया जमकर किया मतदान : हेमंत

हेमंत बोले की सभी ने, खासकर, राज्य की आधी आबादी- हमारी मंईयां ने बढ़-चढ़कर अपने हक-अधिकार, मान और सम्मान के लिए ऐतिहासिक रूप से गठबंधन को अपना असीम आशीर्वाद दिया. सीएम ने कहा कि हम दृढ़ता से प्रण लेते हैं कि अमर वीर शहीदों के बलिदान को साकार करेंगे, महान क्रांतिकारियों के सपनों को पूरा करेंगे. आंदोलनकारियों की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देंगे और मिलकर बनायेंगे एक नया, सोना झारखंड.

पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है एनडीए : बाबूलाल

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार जा रही है और भाजपा (एनडीए) की पूर्ण बहुमत की सरकार आ रही है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव की तर्ज पर विधानसभा चुनाव में एनडीए 51 सीटों पर जीत दर्ज करेगा. मजबूत सरकार व विकसित झारखंड बनाने के लिए राज्य की जनता ने जम कर मतदान किया है. मरांडी बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में भाजपा के कई राष्ट्रीय नेताओं ने चुनाव प्रचार किये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह चुनावी सभाओं को संबोधित किया. वहीं रांची में रोड शो भी किया. इनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, डॉ मोहन यादव, भजनलाल शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, हिमंता विश्वा सरमा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित कई नेताओं की सभाएं झारखंड में हुई. झारखंड के कार्यकर्ताओं ने भी नेताओं के साथ खूब मेहनत की. मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस बरहेट सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहां का रिजल्ट चौंकानेवाला होगा.

Also Read: Jharkhand Exit Poll: झारखंड में फिर होगी हेमंत सोरेन की वापसी या खिलेगा कमल, देखें 2019 में कितने सही साबित हुए थे एग्जिट पोल

Next Article

Exit mobile version