Jharkhand Chunav 2024, रांची : रांची जिले के अंतर्गत आने वाला सिल्ली विधानसभा में 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ. वोटिंग के दौरान मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. खासकर महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. युवतियों के साथ-साथ वृद्ध महिलाओं ने उत्साह के साथ वोटिंग की. कई महिलाओं में मंईयां सम्मान योजना की राशि मिलने की खुशी देखने को मिली तो कई बुजुर्ग महिलाओं में वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिलने का दुख छलका.
किसी ने माइंयां सम्मान पर जतायी खुशी तो किसी ने रोजगार को बनाया बड़ा मुद्दा
रांची जिले के राजकीयकृत मध्य विद्यालय जोन्हा, अनगड़ा में सेमरबेड़ा गांव से वोट देने पहुंची मधु टोप्पो ने बताया कि वह अपने पति के साथ रांची से काम छोड़ कर वोट देने आयीं हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या आपको मंईयां सम्मान योजना की राशि मिल रही है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चार माह से लगातार उनके खाते में राशि आ रही है. वहीं इसी बूथ पर वोट देने आयी ममता महतो ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना की राशि काफी नहीं है. रोजगार बहुत जरूरी है. अगर रोजगार मिल जाये तो इस राशि की जरूरत ही नहीं पड़े.
वृद्धा पेंशन न मिलने का छलका दुख
वहीं, इसी बूथ पर मतदान कर लौट रही 81 वर्षीय लीलावती देवी में वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिलने का दुख छलका. उन्होंने कहा कि जून माह से उन्हें वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. सरोज देवी ने इसी बात को दोहराया. कहा कि पूछने पर बताया जाता है कि चुनाव के बाद नियमित रूप से वृद्धा पेंशन का भुगतान होगा.
Also Read: Jharkhand Exit Poll: झामुमो को एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं, जानें, कांग्रेस और भाजपा ने क्या कहा