25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Chunav 2024: बड़े काम की है इस बार की मतदाता पर्ची, वोट देने जाने से पहले कर लें ये काम

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार मतदाता पर्ची में सीरियल नंबर और पार्ट नंबर घेरे में दर्शाए गए हैं, ताकि दोनों नंबरों को नोट कर वोटर आसानी से बूथ पर जाकर वोट कर सके.

Jharkhand Chunav 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा है कि मतदाता पर्ची, मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) नहीं है. पहले ऐसा देखने को मिला है कि वोटर मतदाता पर्ची को पहचान पत्र समझ कर मतदान करने बूथ पर पहुंच जा रहे हैं और बेवजह परेशान हो रहे हैं. मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 तरह के आईडी प्रूफ ही मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृत हैं. इस बार मतदाता पर्ची में दर्ज सीरियल नंबर और पार्ट नंबर को घेरे में दर्शाया गया है, ताकि वोटर दोनों नंबरों को नोट कर बूथ पर जाएं और अपना नाम जल्द खोजकर सही कतार में खड़े होकर वोट कर सकें. मंगलवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

पहले चरण में 8 नवंबर तक मतदाता पर्ची का होगा वितरण


सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि झारखंड ‍विधानसभा चुनाव-2024 में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है. इसके लिए मतदाता पर्ची का वितरण 8 नवंबर तक चलेगा. बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे.

151.56 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त


सीईओ ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 151.56 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त किए गए हैं.

जेएसएलपीएस कर्मियों को चुनाव कार्य से अलग रखने का निर्देश नहीं


एक सवाल के जवाब में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जेएसएलपीएस के कर्मियों को चुनाव कार्य से अलग रखने के लिए कोई निर्देश निर्वाचन आयोग की ओर से नहीं दिया गया है. कुछ राज्यों में चुनाव के दौरान शिकायत मिलने के बाद से भारत निर्वाचन आयोग का स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता ग्रुप, एनजीओ आदि को चुनाव कार्य से अलग रखने का स्टैंडिंग ऑर्डर है. इसके आलोक में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Election 2024: राजनाथ सिंह ने झामुमो, राजद और कांग्रेस को बताया झारखंड के विकास का स्पीड ब्रेकर

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: ‘झामुमो, राजद और कांग्रेस विनाश के दूत, भ्रष्टाचार के फरिश्ते’ जमशेदपुर में गरजे योगी आदित्यनाथ

Also Read: Jharkhand Election 2024: 10 लाख नौकरी, महिलाओं को 2500 की सम्मान राशि, इंडी गठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें