Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में 67.74 फीसदी वोटिंग, मतदान में आधी आबादी और ग्रामीण वोटर्स का दिखा दम

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने धुर्वा के निर्वाचन सदन में पत्रकारों को बताया कि दोनों चरणों में 67.74 फीसदी वोटिंग हुई है. पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है. ग्रामीण मतदाता वोट करने में आगे रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | November 21, 2024 8:24 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि दोनों चरणों के मतदान का प्रतिशत 67.74 रहा है. दूसरे चरण में कुल 68.95 प्रतिशत मतदान हुआ है. पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद मतदान प्रतिशत में और इजाफा होगा. मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाता आगे रही हैं. शहरी वोटरों की अपेक्षा ग्रामीण मतदाता मतदान में आगे रहे हैं. वह गुरुवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं ने भी की वोटिंग


के रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का फोकस इस बार समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को भी मतदान का हिस्सा बनाने पर था. सुदूर इलाके में जंगल-पहाड़ पर रहनेवाले से लेकर अलग-थलग रहनेवाले कुष्ठ पीड़ितों तक को योजनाबद्ध तरीके से मतदान के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने बढ़चढ़कर हिस्सा भी लिया. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जामताड़ा के हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर में कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए बनाए गए विशेष मतदान केंद्र में सभी 57 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पोस्टल बैलेट की गिनती पहले होगी


झारखंड के सभी 24 जिला मुख्यालयों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. यहां स्ट्रॉन्ग रूम में इवीएम सील हैं. 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. पोस्टल बैलेट की गिनती सबसे पहले होगी. इसके बाद 8.30 बजे से इवीएम के वोट गिने जाएंगे.

207 करोड़ की अवैध सामग्री और कैश जब्त


झारखंड में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 207 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त किए गए हैं. आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में कुल 100 केस दर्ज हुए हैं.

Also Read: Jharkhand Election 2024: झारखंड में कड़ी सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम में इवीएम, 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से काउंटिंग

Also Read: झारखंड में वोटिंग खत्म होने के बाद क्या कर रहे हैं सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन?

Exit mobile version