12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Chunav: चतरा सीट LJP के खाते में जाने से BJP कार्यकर्ता मायूस, टिकट के लिए लगा रहे दिल्ली और पटना की दौड़

Jharkhand Chunav: चतरा विधानसभा सीट लोजपा के खाते में जाने से बीजेपी कार्यकर्ता मायूस हैं. इधर कई लोगों ने टिकट की चाह में लोजपा का रूख करना शुरू कर दिया.

Jharkhand Chunav, रांची : झारखंड में एनडीए गठबंधन ने विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक चतरा विधानसभा सीट लोजपा के खाते में गयी है. इसकी खबर मिलते ही चतरा विधानसभा क्षेत्र में चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. टिकट नहीं मिलने से भाजपाइयों में मायूसी देखी जा रही है. क्षेत्र में चर्चा है कि चतरा जिले में लोजपा की पहले सक्रियता नहीं थी. इसलिए आलाकमान के फैसले से सभी विस्मित हैं. इधर, लोजपा के खाते में सीट जाते ही भाजपा से टिकट लेनेवाले दावेदारों ने अब लोजपा की ओर रुख कर दिया है.

टिकट की आस में चिराग पासवान से संपर्क साधना शुरू

सभी पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान समेत अन्य बड़े नेताओं से संपर्क में जुट गये हैं. अभी से दिल्ली और पटना तक टिकट के लिए संपर्क बनाने में जुट गये हैं. इधर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता ने कहा कि पार्टी का निर्णय स्वागत योग्य हैं. गठबंधन के प्रत्याशी की जीत को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. भाजपा के लोग मिल कर गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलायेंगे. चतरा निवासी सह लोजपा के प्रदेश किसान मोर्चा के सचिव शैलेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी को जिताया जायेगा.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम की इन सीटों पर 3 नवंबर से शुरू होगी होम व पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया

एनडीए का अटूट हिस्सा है राष्ट्रीय लोजपा : प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए फोल्डर का अटूट हिस्सा है. एनडीए में रालोजपा की भागीदारी किसी शर्त के आधार पर नहीं, बल्कि मूल्यों और सिद्धांतों के आधार पर है. ये बातें रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहीं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने झारखंड में कुछ सीटों की मांग की थी, पर इसके लिए उन्होंने भाजपा के साथ सौदेबाजी नहीं की. अब गठबंधन के हितों को देखते हुए उन्हें यदि सीट नहीं भी मिली है, तो भी उन्हें इसका मलाल नहीं है. एक-एक वोट एनडीए के पक्ष में पड़े, इसके लिए तन-मन-धन से उनकी पार्टी झारखंड में भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के साथ खड़ी है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: CM हेमंत ने अपने दिग्गज नेता से मुलाकात कर गिले शिकवे किये दूर, अब यहां से करेंगे दो-दो हाथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें