18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़पति उम्मीदवारों के बीच चुनाव लड़ रहे 7,000 और 15,000 रुपए के मालिक

Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों के बीच कुछ ऐसे भी लोग चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके पास महज 7,000 रुपए हैं. जानें, कौन हैं वो?

Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 683 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. एक ओर इस चुनाव में 235 उम्मीदवार हैं, जो करोड़पति हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जिनकी संपत्ति 7,000 और 15,000 रुपए है. ये कौन लोग हैं और कहां से चुनाव लड़ रहे हैं. आइए, हम आपको बताते हैं कि ऐसे उम्मीदवार कहां-कहां से चुनाव लड़ रहे हैं.

सिसई से चुनाव लड़ रहे सुशील तोपनो सबसे गरीब उम्मीदवार

सबसे पहले बात करते हैं उस उम्मीदवार की, जिसने अपनी चल संपत्ति 7,000 रुपए घोषित की है. इस शख्स का नाम सुशील तोपनो है. वह अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित सिसई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहा है. यह सीट गुमला जिले में है. सुशील तोपनो को जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने टिकट दिया है. सुशील ने पैन कार्ड की घोषणा की है. सुशील ने अचल संपत्ति की घोषणा नहीं की है.

सिमडेगा के बसंत डुंगडुंग की संपत्ति 10 हजार रुपए

सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में दूसरे नंबर पर हैं बसंत कुमार डुंगडुंग. बसंत सिमडेगा जिले की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सिमडेगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 10,000 रुपए घोषित की है. उन्होंने अपने शपथ पत्र में पैन कार्ड का विवरण दिया है. लेकिन, अचल संपत्ति का कोई विवरण नहीं दिया है. बसंत कुमार डुंगडुंग निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जमशेदपुर पूर्व विधानसभा के रोशन सुंडी की प्रॉपर्टी 15000 रुपए

सबसे गरीब उम्मीदवारों में तीसरे नंबर पर रोशन सुंडी हैं. रोशन सुंडी पूर्वी सिंभूम जिले की जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट से भाग्य आजमा रहे हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 15,000 रुपए बताई है. सुशील और बसंत की तरह रोशन ने भी अपने पैन कार्ड का विवरण दिया है. उन्होंने भी अपनी अचल संपत्ति का कोई विवरण शपथ पत्र में नहीं दिया है.

Also Read

जगरनाथ महतो के दम पर डुमरी बना झामुमो का गढ़, 4 चुनावों में हर बार जीते बेबी महतो के पति

Jharkhand Chunav: दक्षिणी छोटानागपुर की इन विधानसभा सीटों पर कभी नहीं हारी भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें