Jharkhand Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत

Jharkhand Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार का सामना कर चुके कम से के एक दर्जन प्रत्याशी झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. कौन-कहां से लड़ रहा, जानें.

By Mithilesh Jha | November 9, 2024 3:39 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024|रांची, सुनील कुमार झा : लोकसभा चुनाव 2024 में हार का सामना कर चुके 12 प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 5 ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी. गीता कोड़ा, सीता सोरेन, प्रदीप यादव, समीर उरांव, समीर मोहंती, केएन त्रिपाठी, ममता भुईयां, जेपी पटेल, मथुरा महतो, जयराम महतो, विनोद सिंह और देवेंद्र महतो शामिल हैं.

लोकसभा हारे सबसे अधिक 3 उम्मीदवारों को भाजपा का टिकट

इनमें से तीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तीन कांग्रेस, दो झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), एक समाजवादी पार्टी, दो झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) और एक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी लिबरेशन (भाकपा माले-लिबरेशन) के प्रत्याशी हैं. इसके अलावा भाजपा ने तीन पूर्व सांसदों को टिकट दिया है. इनमें लोहरदगा के पूर्व सांसद सुदर्शन भगत व दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन शामिल हैं. इसके अलावा गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय को भी भाजपा ने टिकट दिया है.

2019 में जीते ये 5 लोग हार गए थे लोकसभा 2024 का चुनाव

आम चुनाव हारने वाले जो प्रत्याशी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें से पांच उम्मीदवारों ने पिछले विधानसभा चुनाव (2019) में जीत दर्ज की थी. इनमें पोड़ैयाहाट से प्रदीप यादव, बहरागोड़ा से समीर मोहंती, मांडू से जेपी पटेल, टुंडी से मथुरा महतो और बगोदर से विनोद सिंह शामिल हैं. वर्ष 2019 में जामा से सीता सोरेन विधायक चुनी गयीं थीं, इस वर्ष सीता सोरेन जामताड़ा से चुनाव लड़ रहीं हैं. गीता कोड़ा, ममता भुईयां, जयराम महतो व देवेंद्रनाथ महतो ने पिछला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था. केएन त्रिपाठी चुनाव हार गये थे.

समीर मोहंती : बहरागोड़ा में भाजपा को मिली थी बढ़त

Jharkhand chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत 12

बहरागोड़ा से झामुमो ने अपने वर्तमान विधायक समीर मोहंती को एक बार फिर से मैदान में उतारा है. समीर मोहंती ने इस वर्ष हुए आम चुनाव में जमशेदपुर से झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव में बहरागोड़ा सीट पर भाजपा को बढ़त मिली थी.

गीता कोड़ा : जगन्नाथपुर में झामुमो रहा था आगे

Jharkhand chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत 13

जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से गीता कोड़ा भाजपा की प्रत्याशी हैं. गीता कोड़ा ने पश्चिमी सिंहभूम लोकसभा सीट से इस वर्ष भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा था. जगन्नाथपुर सीट पर भाजपा को बढ़त नहीं मिली थी. इस सीट पर झामुमो आगे रहा था.

प्रदीप यादव : पोड़ैयाहाट में कांग्रेस को नहीं मिली थी बढ़त

Jharkhand chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत 14

पोड़ेयाहाट से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक प्रदीप यादव को टिकट दिया है. प्रदीप यादव गोड्डा से इस वर्ष के आमचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी थे. पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट गोड्डा लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. इस सीट पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को लीड नहीं मिली थी.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

समीर उरांव : बिशुनपुर में भाजपा रह गयी थी पीछे

Jharkhand chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत 15

भाजपा ने बिशुनपुर से पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव को मैदान में उतारा है. समीर लोकसभा चुनाव में लोहरदगा सीट से पार्टी के प्रत्याशी थे. लोकसभा चुनाव में इस सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को बढ़त मिली थी. भाजपा बिशुनपुर सीट पर बढ़त नहीं बना सकी थी.

केएन त्रिपाठी : डाल्टेनगंज में भाजपा को मिली थी बढ़त

Jharkhand chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत 16

डाल्टेनंगज से कांग्रेस ने फिर केएन त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है. यह विधानसभा सीट पलामू लोकसभा के अंतर्गत आती है. यह लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के तहत राजद को मिली थी. गठबंधन के प्रत्याशी को बढ़त नहीं मिली थी. भाजपा को यहां बढ़त मिली थी.

ममता भुईयां : छतरपुर से राजद रह गया था पीछे

Jharkhand chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत 17

पलामू लोकसभा सीट से इस वर्ष राजद ने ममता भुईयां को टिकट दिया था. विधानसभा चुनाव में ममता भुईयां समाजवादी पार्टी के टिकट पर छतरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. लोकसभा चुनाव में छतरपुर में राजद को बढ़त नहीं मिली थी.

जेपी पटेल : मांडू में कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं मिल पायी थी बढ़त

Jharkhand chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत 18

मांडू सीट हजारीबाग लोकसभा में आती है. इस सीट से कांग्रेस ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज करनेवाले जेपी पटेल को मैदान में उतारा है. जेपी पटेल इस वर्ष लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये थे. कांग्रेस को यहां बढ़त नहीं मिली थी.

मथुरा प्रसाद महतो : टुंडी में झामुमो रहा था आगे

Jharkhand chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत 19

टुंडी विधानसभा सीट से झामुमो ने अपने विधायक मथुरा महतो को फिर से प्रत्याशी बनाया है. मथुरा महतो इस वर्ष लोकसभा चुनाव में गिरिडीह से चुनाव लड़े थे. वह लोकसभा चुनाव तो हार गये, पर उनके विधानसभा क्षेत्र में झामुमाे को बढ़त मिली थी.

विनोद सिंह : बगोदर में भाजपा को मिली थी बढ़त

Jharkhand chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत 20

बगोदर सीट कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में बगोदर के विधायक विनोद सिंह को भाकपा माले ने अपना प्रत्याशी बनाया था. लोकसभा चुनाव में बगोदर में भाजपा को बढ़त मिली थी. माले ने सीट से फिर विनोद सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

सीता सोरेन : जामताड़ा में झामुमो, जामा में भाजपा को मिली बढ़त

Jharkhand chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत 21

जामताड़ा विधानसभा सीट से सीता सोरेन भाजपा की प्रत्याशी हैं. इस वर्ष दुमका से उन्होंने भाजपा से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पिछले विधानसभा चुनाव में सीता सोरेन जामा से विधायक चुनी गयी थीं. लोकसभा चुनाव से पूर्व झामुमो छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गयी थी. जामताड़ा व जामा दोनों विधानसभा क्षेत्र दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. आमचुनाव में जामताड़ा से झामुमो को बढ़त मिली थी. जबकि जामा में भाजपा आगे थी.

जयराम महतो : डुमरी में आजसू और झामुमो दोनों रह गये थे पीछे

Jharkhand chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत 22

डुमरी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस वर्ष आमचुनाव में इस सीट से आजसू प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. डुमरी विधानसभा सीट से आजसू व झामुमो दोनों के प्रत्याशी से अधिक वोट निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो को मिले थे. जयराम महतो डुमरी से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं रांची लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले देवेंद्रनाथ महतो सिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में सिल्ली विधानसभा में वह दूसरे स्थान पर रहे थे.

Also Read

Exit mobile version