Jharkhand Chunav: झामुमो ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, इस बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग

Jharkhand Chunav : झामुमो ने चुनाव आयोग से गढ़वा के बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी का नामांकन रद्द करने की मांग की है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग को पत्र लिखकर झामुमो ने 24 घंटे में कार्रवाई की मांग की है.

By Kunal Kishore | October 29, 2024 1:25 PM

Jharkhand Chunav: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर गढ़वा से बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी का नामांकन रद्द करने की मांग की गयी है. पत्र में कहा गया है कि सत्येंद्र नाथ तिवारी ने नामांकन पत्र में आधी-अधूरी जानकारी दी है. इसलिए इनका नामांकन रद्द किया जाए. झामुमो ने 24 घंटे में कार्रवाई करने की मांग की. वे झामुमो के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

झामुमो ने कानून पर जताया भरोसा

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को कानून पर पूरा भरोसा है. इस भरोसे के साथ वे मांग करते हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष कार्य करे और बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी के नामांकन पत्र की जांच कर अपना निर्णय दे.

चुनाव आयोग को दिया अल्टीमेटम

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 24 घंटे में गढ़वा से बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी के नामांकन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो झामुमो उनका नामांकन रद्द कराने के लिए कानून का सहारा लेगा. सुप्रियो ने आरोप लगाया कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी ने फॉर्म 26 यानी शपथ पत्र भरा तो कई कॉलम खाली रह गए हैं, जबकि निर्वाचन आयोग की ओर से पहले स्पष्ट रूप से कहा गया था कि नामांकन पत्र में कोई भी कॉलम खाली नहीं होना चाहिए. प्रेस वार्ता पर झामुमो नेता मनोज पांडेय भी मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने BJP पर बोला हमला, कहा-भाजपा को नहीं दिखता परिवारवाद

Next Article

Exit mobile version