Jharkhand Chunav: चुनाव लड़ रहे कई नेताओं की पत्नियां हैं मालामाल, किसी की कमाई लाखों में तो कोई करोड़पति

Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कई नेताओं की पत्नियां भी सलाना लाखों और करोड़ों रुपये कमा रही है. बिरंची नारायण की पत्नी नीना की सलाना आमदनी 20 लाख तो सुदिव्य कुमार सोनू की पत्नी की कमाई 1.19 करोड़ रुपये.

By Manoj singh | October 31, 2024 7:46 AM

Jharkhand Chunav, रांची : महिलाएं दिन-ब-दिन आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर हो रही हैं. समाज में हो रहे इस बदलाव का असर राजनेताओं के परिवारों में भी दिख रहा है. झारखंड विधानसभा चुनाव में नामांकन करनेवाले नेता या उनकी पत्नियों की कमाई का ब्योरा भी दिया गया है. इससे यह पता चलता है कि कई नेताओं की पत्नियां विभिन्न तरह के कारोबार से जुड़ी हैं और उनकी कमाई लाखों-करोड़ों में है. बता दें कि इस बार चुनाव में पूर्व मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों की पत्नियां भी मैदान में हैं.

विधायक बिरंची नारायण की पत्नी की आमदनी 20 लाख रुपये

शपथ पत्र में दिये गये ब्योरे के मुताबिक बोकारो के विधायक बिरंची नारायण की पत्नी नीना को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 20 लाख रुपये से अधिक की आमदनी हुई है. रांची के विधायक सीपी सिंह की पत्नी उर्मिला देवी ने पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 90 लाख रुपये से अधिक का रिटर्न फाइल किया है. पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने पिछले वित्तीय वर्ष में 3.71 करोड़ रुपये का रिटर्न फाइल किया है. मीरा मुंडा खुद पोटका विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं. सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो भी करीब 90 लाख रुपये सालाना कमाती हैं.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में अब तक 121.14 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त, ये जिला अव्वल

सुदिव्य कुमार सोनू की पत्नी की कमाई 1.19 करोड़ रुपये

गिरिडीह से चुनाव लड़ रहे सुदिव्य कुमार सोनू की पत्नी की कमाई भी करीब 1.19 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी अपने पति से अधिक कमाई करती हैं. उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 71 लाख रुपये का रिटर्न फाइल किया था. श्रीमती सोरेन गांडेय विधानसभा से उम्मीदवार भी हैं. इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की पत्नी सबिता देवी भी साल में करीब 42 लाख रुपये कमाई करती हैं.

पत्नी और आश्रित के ब्योरा देने का है प्रावधान

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करते समय पत्नी और आश्रित की संपत्ति का ब्योरा भी देना पड़ता है. चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रत्याशियों ने अपने और आश्रित का ब्योरा शपथ पत्र के माध्यम से दिया है. इसी में चल रहे मुकदमे और अचल संपत्तियों के बारे में बताना होता है. कई प्रत्याशियों ने पिछले पांच साल के आयकर रिटर्न का जिक्र अपने नामांकन में किया है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: वोटर लिस्ट में नाम है तो वोटर आईडी कार्ड के अलावा ये 12 दस्तावेज दिखाकर भी कर सकते हैं वोट

बरहेट—–हेमंत सोरेन—–22.73
कल्पना सोरेन—–71.90
सरायकेला—–चंपाई सोरेन—–40.23

मंको सोरेन—–14.06
गढ़वा—–मिथिलेश ठाकुर—–52.06

चंचला ठाकुर—–26.50
भवनाथपुर—–भानु प्रताप शाही—–43.65

चानी सिंह—–10.80
खूंटी—–नीलकंठ सिंह मुंडा—–30.16

सबिता देवी—–42.71
जामताड़ा—–इरफान अंसारी—–33.91

रजिया सुल्ताना—–3.65
रांची—–सीपी सिंह—–7.53

उर्मिला देवी—–93.90
चाईबासा—–दीपक बिरुआ—–8.70

पत्नी—–5.56
जगन्नाथपुर—–गीता कोड़ा—–12.36

मधु कोड़ा—–12.12
पोटका—–मीरा मुंडा—–372.54

अर्जुन मुंडा—–20.18
पांकी-एसबीपी मेहता—–169.30

किरण कुमार मेहता—–21.74
बेरमो—–जयमंगल उर्फ अनूप सिंह—–61.89 (2024-25)

अनुपमा सिंह—–6.63
बोकारो—–बिरंची नारायण—–9.90

नीना नारायण—–20.96
गिरिडीह—–निर्भय शाहाबादी—–35.29

प्रभा शाहाबादी—–6.82
गिरिडीह—–सुदिव्य सोनू—–23.10

पत्नी—–119.68
सिल्ली—–सुदेश महतो—–111.89

नेहा महतो—–90.03
सिल्ली—–अमित महतो—–12.61

सीमा महतो—–7.04
रामगढ़—–सुनीता चौधरी—–9.79

चंद्रप्रकाश चौधरी—–11.65
नोट : सुदिव्य कुमार सोनू और दीपक बिरुआ ने शपथ पत्र में अपनी-अपनी पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version