PHOTOS: झारखंड चुनाव से 2 दिन पहले हेलीकॉप्टर, बस और ट्रेन से रवाना हुए 5 जिलों के 225 बूथ के कर्मचारी
Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से 2 दिन पहले 5 जिलों के मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर, बस और ट्रेन से रवाना किया गया.
Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग से 2 दिन पहले ही मतदानकर्मियों को उनके मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया. सोमवार (11 नवंबर) को हेलीकॉप्टर, ट्रेन, बस और अन्य माध्यम से उन्हें रवाना किया गया.
झारखंड के वैसे मतदान केंद्र, जो दुर्गम क्षेत्रों में हैं, वहां मतदानकर्मियों की हेलीड्रॉपिंग की गई. यानी दुर्गम क्षेत्रों में जिन मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है, उन्हें बूथ तक हेलीकॉप्टर से सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है. इन्हें जिला मुख्यालयों से बूथ के लिए रवाना किया गया.
जिन क्षेत्रों में मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया, वे झारखंड के बेहद नक्सल प्रभावित इलाके रहे हैं. हालांकि, झारखंड में नक्सलवाद का असर कम हुआ है, लेकन पश्चिमी सिंहभूम में अभी भी कई दुर्दांत नक्सली मौजूद हैं. जंगलों में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए लैंडमाइंस बिछा रखे हैं.
झारखंड चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए जाते समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, उनके साथ कोई अनहोनी न हो, इसलिए चुनाव आयोग ने उन्हें बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की है.
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा के दुर्गम क्षेत्रों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में 225 मतदान केंद्र हैं. इन केंद्रों तक मतदानकर्मियों को वोटिंग से 2 दिन पहले हेलीकॉप्टर, बस और ट्रेन से भेजा गया है, ताकि वे सुरक्षित पहुंच जाएं. उनकी सुरक्षित वापसी भी आयोग सुनिश्चित करेगा.
Also Read
झारखंड की 37 सीटों पर JMM का BJP से सीधा मुकाबला, 6 पर AJSU और 1 पर JDU से फाइट
‘शेर’ पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे रुद्र प्रताप षाड़ंगी ने बड़े-बड़ों की जमानत जब्त करवाई
झारखंड चुनाव : रांची में मोदी मैजिक, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
आखिरी चुनाव लड़ रहे सीपी सिंह पहली बार कैसे बने थे रांची के विधायक, जानें पूरी कहानी