Loading election data...

Jharkhand Chunav Result 2024: कांके में कांग्रेस ने 39 साल बाद ढहाया बीजेपी का किला, नोटा और जेएलकेएम ने बिगाड़ा खेल

Jharkhand Chunav Result 2024 : कांके विधानसभा क्षेत्र में 39 साल बाद बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. कांग्रेस ने बीजेपी के अभेद्य किले को ढहाने में सफल हो गई. बीजेपी की हार का मुख्य कारण जेएलकेएम और नोटा रहे जिसकी वजह से बीजेपी यह सीट अपने पास रखने में असफल हो गई.

By Kunal Kishore | November 24, 2024 7:59 AM
an image

Jharkhand Chunav Result 2024 : कांके विधानसभा में चुनाव में 39 वर्ष के बाद कांग्रेस की पुनर्वापसी हुई है. सुरेश कुमार बैठा ने 968 वोट से विजय हासिल की. 1980 के चुनाव में कांग्रेस के रामरतन राम व 1985 के चुनाव में कांग्रेस के हरि राम ने जीत हासिल की. इसके बाद 1990 से लगातार सात बार से भाजपा अपनी जीत बरकरार रखी थी. लेकिन 2024 के चुनाव में भाजपा के किला को कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा ने तोड़ दिया.

39 साल से लगातार जीत रही थी बीजेपी

1967 के बाद से कांके विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की यह तीसरी जीत है. पिछले 39 साल से भाजपा की लगातार जीत को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कांके विधानसभा क्षेत्र को सेफ सीट मान लिया था. यहां पार्टी अपना उम्मीदवार बदलती रही, लेकिन जनता ने पार्टी पर विश्वास बनाये रखा था. 1990 से रामचंद्र बैठा के दो बार लगातार जीत के बाद वर्ष 2000 में भाजपा ने प्रत्याशी बदल कर रामचंद्र नायक को टिकट दिया. इसके बाद पुन: भाजपा ने 2005 व 2009 में रामचंद्र बैठा को टिकट दिया. 2014 में डॉ जीतू चरण राम को टिकट दिया. लेकिन 2019 भाजपा ने पुन: प्रत्याशी बदल कर समरीलाल को चुनाव मैदान में उतारा. अब वर्ष 2024 के चुनाव में भाजपा ने फिर प्रत्याशी को बदल दिया और डॉ जीतू चरण राम को चुनाव मैदान में उतारा. लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा से 21 राउंड की काउंटिंग के बाद पराजय का मुंह देखना पड़ा.

जेएलकेएम के वोट ने खेल बिगाड़ा

कांके में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोरचा के फुलेश्वर बैठा ने वोट का खेल बिगाड़ दिया मोरचा के बैठा को 25965 हजार से अधिक वोट मिले. इतना ही नहीं 3588 जनता ने नोटा पर बटन दबा कर किसी भी प्रत्याशी को अपना वोट नहीं दिया.

नोटा ने जीतू को हराया

कांके विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे डॉ जीतू चरण राम को नोटा वोट ने जीत का रास्ता रोका है. जीतू चरण राम अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश बैठा से मात्र 968 वोट से हार गये है, जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में नोटा वोट की संख्या 3588 है. अगर नोटा का मतदान थोड़ा भी कम रहा होता तो डॉ जीतू चरण राम जीत जाते. इसके अलावा सुरेश बैठा की जीत काे प्रशस्त करने में फुलेश्वर बैठा का भी बड़ा हाथ है, क्योंकि उनको भी 25,965 वोट प्राप्त हुए है. हालांकि इतने कम वोट अंतर से हारने वाले डॉ जीतू चरण राम ने दोबारा गिनती का आग्रह किया है.

Exit mobile version