झारखंड में इस राष्ट्रीय पार्टी समेत कई दलों को मिले नोटा से भी कम वोट, जानें ओवैसी की पार्टी ने कितने जुटाए वोट

Jharkhand Chunav Result 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव में बीएसपी, समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम और एनसीपी ने चुनाव लड़ा लेकिन इन्हें नोटा से भी कम वोट मिले. नोटा को कुल 1.27 प्रतिशत वोट मिला तो वहीं समाजवादी पार्टी को मात्र 0.73 प्रतिशत वोट मिले.

By Kunal Kishore | November 26, 2024 2:38 PM
an image

Jharkhand Chunav Result 2024, मनोज लाल(रांची) : झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी, झामुमो, कांग्रेस, आजसू पार्टी और जेएलकेएम के साथ ही कई अन्य दलों के प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में थे. इसमें समाजवादी पार्टी से लेकर बहुजन समाज पार्टी, एनसीपी और एआईएमआईएम के प्रत्याशियों ने भी चुनाव लड़ा. इन सारे दलों को नोटा से भी कम वोट मिले.

नोटा को मिले 1.27 प्रतिशत वोट, समाजवादी पार्टी को 0.78 % वोट

राज्य की सारी विधानसभा सीटों को मिलाकर नोटा के वोट 1.27 प्रतिशत रहे, लेकिन इनमें से किसी भी पार्टी का ओवर ऑल वोट एक प्रतिशत भी नहीं पहुंचा. एक भी सीट इनके खाते में नहीं गयी. समाजवादी पार्टी 20 सीट, बसपा 55 सीट, एनसीपी 24 सीट और एआईएमआईएम सात सीटों पर चुनाव लड़ रहे थे. कोई भी किसी सीट पर दूसरे स्थान पर भी नहीं रहे. बीएसपी को 0.78 प्रतिशत, समाजवादी पार्टी को 0.73 प्रतिशत, एनसीपी को 0.10 प्रतिशत और एआईएमआईएम को 0.11 प्रतिशत वोट मिला है. वहीं नोटा के वोट 1.27 प्रतिशत रहे.

एनोस के पुत्र विभव और पुत्री आइरिन भी हारे

झारखंड पार्टी ने भी 20 विधानसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों को उतारा था. पूर्व मंत्री एनोस एक्का के बेटे विभव संदेश एक्का को कोलेबिरा और बेटी आइरिन एक्का को सिमडेगा से टिकट मिला था. दोनों सीटों पर पार्टी को तीसरा स्थान मिला, हालांकि जीत से ये काफी दूर रहे. एनोस एक्का का इस क्षेत्र में काफी प्रभाव रहा है, लेकिन इस बार के चुनाव में कोलेबिरा से विभव संदेश एक्का को 18,878 वोट मिले, जबकि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी ने 75,376 वोट लाकर विजयी प्राप्त किया. वहीं सिमडेगा सीट पर आइरिन एक्का को 16700 मत मिले. यहां से 75,392 वोट लाकर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए. पार्टी के प्रत्याशी मनोहरपुर में सातवें, चाईबासा में पांचवें और जगन्नाथपुर में छठे स्थान पर रहे. 

Also Read: Jharkhand Election Result: बीजेपी के ये सांसद नहीं दिला सके अपने क्षेत्र में जीत

Exit mobile version