Loading election data...

झारखंड सिविल कोर्ट में स्टेनोग्राफर का स्किल टेस्ट 18 जून से, प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

झारखंड सिविल कोर्ट में स्टेनोग्राफर का स्किल टेस्ट 18 जून से शुरू होगा. इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

By Sameer Oraon | June 8, 2024 3:06 PM

रांची : झारखंड के सिविल कोर्ट व ज्यूडिशियल एकेडमी में अंग्रेजी स्टेनोग्राफरों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए झारखंड हाइकोर्ट की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. उक्त पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 18 जून से शुरू होगा. जो कि 22 जून तक चलेगा. इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अंग्रेजी स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र हाइकोर्ट के अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.

कैसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

  1. जिन लोगों ने इन इस पद के लिए आवेदन किया है वे हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

2. वहां पर जाने के बाद आपको वेबसाइट के सबसे ऊपर व्हाट्स न्यू का सेक्शन दिखाई देगा. उसके ठीक बगल में आपको प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा. जहां क्लिक करने के बाद आपको लॉग इन का विकल्प मिलेगा. इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरने का ऑप्शन मिलेगा. जहां आप अपनी जानकारी भरने के बाद अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

399 पदों पर होनी है नियुक्ति

बता दें कि सिविल कोर्ट व ज्यूडिशियल एकेडमी में स्टेनोग्राफर के कुल 399 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साथ ही स्टनोग्राफी स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट एवं 40 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में टाइपिंग होनी चाहिए.

35 वर्ष तक के अभ्यर्थी ही हो सकेंगे शामिल

इस परीक्षा में न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी गयी है. सभी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें.

Also Read: रामोजी राव के निधन पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व पूर्व सीएम ने जताया शोक, कहा- उनका जाना अपूरणीय क्षति

Next Article

Exit mobile version