अल्पसंख्यक, आदिवासी व दलित बच्चियों को नि:शुल्क करायी जायेगी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी

जब झारखंड की बच्चियां प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा व विदेश सेवा में जायेंगी, तब हमलोगों को बहुत खुशी होगी. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अल्पसंख्यक, आदिवासी व दलित बच्चियों के लिए स्कॉलरशिप की भी बात करेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2023 12:33 PM

रांची: अल्पसंख्यक, आदिवासी व दलित बच्चियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने के लिए हज हाउस परिसर में नि:शुल्क कोचिंग सेंटर खोला जायेगा. यह निर्णय बुधवार को राज्य हज समिति के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. डॉ इरफान ने कहा कि यहां सेंटर खुलने के बाद राज्य के अन्य जिलों में भी इसे खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि वे समाज के हर वर्ग को साथ लेकर उन्हें आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं. इसी विचार के तहत दिल्ली के अभिज्ञान कोचिंग के साथ इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की जा रही है.

जब राज्य की बच्चियां प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा व विदेश सेवा में जायेंगी, तब हमलोगों को बहुत खुशी होगी. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अल्पसंख्यक, आदिवासी व दलित बच्चियों के लिए स्कॉलरशिप की भी बात करेंगे. ताकि, उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके. बैठक में हज हाउस के रखरखाव, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर भी चर्चा हुई.

140 प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र

रांची. जन शिक्षण संस्थान रांची द्वारा आरोग्य भवन, बरियातू रोड में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सीपी सिंह ने सत्र 2022- 23 के 140 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है, ताकि समाज बेहतर हो सके. इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह और निदेशक निखलेश मैती उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version