14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सीएम व राज्यपाल ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दी जीत की बधाई

आज हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को झारखंड के सीएम व राज्यपाल ने बधाई दी. दोनों ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाईयां दी.

Ranchi News: सीएम हेमंत सोरेन ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए पूरे झारखंड और यहां के निवासियों की ओर से बधाई दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है- देश के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित जगदीप धनखड़ को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. समस्त झारखण्डवासियों की ओर से भी आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

अनुभव का मिलेगा लाभ 

वहीं झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने भी उन्हें बधाईयां दी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश के 14वें उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जगदीप धनखड़ को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. आपके अनुभव का लाभ उच्च सदन राज्य सभा को निश्चित रूप से मिलेगा.


जेएमएम ने मार्गरेट अल्वा दिया था समर्थन

बताते चलें कि आज हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना स्टैंड क्लियर करते हुए यूपीए के पक्ष में मतदान किया. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन की ओर से इस बात को स्पष्ट किया गया था. इस बाबत पत्र जारी करते हुए कहा था कि उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 में झारखंड मुक्ति मोर्चा यूपीए के साथ होगी. उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान करेगी.


जगदीप धनखड़ को मिले 528 वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव में आज राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों और लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों में से 725 सदस्यों ने वोट डाले. एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 725 मतों में से 528 मत हासिल हुए. जबकि विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें