Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन 26 जून को कर सकते हैं पुरानी पेंशन की घोषणा, एक लाख कर्मियों को लाभ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यकर्मियों को पुरानी पेंशन योजना की सौगात देने का संकेत दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए सरकारी कर्मियों ने लंबा संघर्ष किया है. अब वादा निभाने का समय आ गया है.
Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यकर्मियों को पुरानी पेंशन योजना की सौगात देने का संकेत दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए सरकारी कर्मियों ने लंबा संघर्ष किया है. अब वादा निभाने का समय आ गया है. सूत्रों ने बताया कि 21 जून को कैबिनेट की बैठक में इसको स्वीकृति मिलने की संभावना है.
26 को मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
26 जून को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम झारखंड ने रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में पेंशन जयघोष महासम्मेलन का आयोजन किया है. उसमें झारखंड के सीएम मुख्य अतिथि होंगे. इसमें 50 हजार कर्मियों के जुटने की संभावना है. संभावना है कि 26 जून को ही मुख्यमंत्री ओल्ड पेंशन स्कीम कब से लागू होगी, इसकी घोषणा करेंगे. बताया जा रहा है कि एक अगस्त 2022 से यह प्रभावी हो सकती है.
एक लाख राज्यकर्मी आयेंगे दायरे में
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम झारखंड के अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह व नीतिन कुमार ने बताया कि योजना लागू होने पर एक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त हुए करीब एक लाख राज्यकर्मियों को लाभ होगा. इन कर्मियों के वेतन से कटौती की गयी राशि लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की मांग भी केंद्र से की जायेगी. राज्य में छत्तीसगढ़ के मॉडल पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की तैयारी है.