21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो स्थापना दिवस से पहले सीएम चंपाई सोरेन ने सीएस-डीजीपी संग की हाई लेवल मीटिंग, दिए ये निर्देश

धनबाद जाने से पहले सीएम चंपाई सोरेन ने मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ हाई लेवल मीटिंग की. पुलिस अधिकारियों से कहा कि जेएसएससी बिल्डिंग में तोड़फोड़ और झरिया जैसी घटना फिर न हो, यह सुनिश्चित करें.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए धनबाद जाने से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हाई लेवल मीटिंग की. रविवार (4 फरवरी) को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण से संबंधित बैठक में अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के जरिए राज्य में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी.

जेएसएससी बिल्डिंग में तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने की ये कार्रवाई

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि अपराधमुक्त झारखंड उनकी सरकार की प्राथमिकता है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों नामकुम थाना अंतर्गत असामाजिक तत्वों ने झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन (जेएसएससी) बिल्डिंग में तोड़फोड़ की थी. हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसकी जांच जारी है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जांच के लिए एसआईटी बनाकर जल्द से जल्द केस का उद्भेदन करें. दोषियों को गिरफ्तार करें.

Also Read: साइबर अपराध के बढ़ते मामले पर झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्र को दिया ये निर्देश, 16 फरवरी को फिर होगी सुनवाई

झरिया में हुई घटना पर पुलिस की पैनी नजर : डीपीजी

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें. पुलिस अधिकारियों ने धनबाद के झरिया में हुई घटना की भी जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि झरिया में हुई घटना पर एफआईआर दर्ज कर उसकी त्वरित जांच की जाए. पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि इस घटना पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. कई गिरफ्तारियां भी हो चुकीं हैं. मामले की गहन जांच जरूरी है.

हत्या, महिला उत्पीड़न, पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस का करें उद्भेदन

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने महिला अत्याचार से संबंधित मामलों के बारे में जानकारी मांगी, तो अधिकारियों ने कहा कि राज्य में सांप्रदायिक एवं संवेदनशील घटनाओं में कमी आई है. झारखंड पुलिस की गई कार्रवाई के असर से दहेज प्रताड़ना, चोरी, पोक्सो एवं हत्या के मामलों में कमी आई है. वर्ष 2019 में महिला अत्याचार से जुड़े 7650 केस दर्ज किए गए थे. वर्ष 2020 में 7464, वर्ष 2021 में 7279, वर्ष 2022 में 6963 और वर्ष 2023 से अब तक 6132 केस दर्ज हुए हैं. पिछले 4 वर्षों में महिला अत्याचार के मामलों में कमी आई है.

Also Read: Exclusive: झारखंड में बच्चों के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराध, जाननेवालों से ज्यादा खतरा, आंकड़ें कर देंगे हैरान

रांची, धनबाद, जमशेदपुर समेत इन शहरों में अपराध नियंत्रण पर दें विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हत्या के मामलों में जरूर कमी आई है, लेकिन इसकी त्वरित जांच और उसमें दोषियों को सजा बेहद जरूरी है. रांची में विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता पर सीएम ने जोर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर एवं हजारीबाग में अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखें, क्योंकि ऐसी जगहों पर कोई अपराध होता है, तो इसका नकारात्मक असर पूरे राज्य में पड़ता है.

पोक्सो एक्ट जघन्य अपराध, नियंत्रण पर हो काम

मुख्यमंत्री ने पोक्सो एक्ट से संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में भी कमी आई है. वर्ष 2019 में 1012, वर्ष 2020 में 1236, वर्ष 2021 में 1181, वर्ष 2022 में 1180 और वर्ष 2023 से अब तक 973 पोक्सो एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पोक्सो को जघन्य अपराध बताया कहा कि ऐसे मामलों में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.

Also Read: रांची में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के सभी तीन दोषियों को उम्र कैद, पोक्सो कम चिल्ड्रेन के विशेष कोर्ट ने सुनाई सजा

जेल से अपराध को बढ़ावा देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने डीजीपी और मुख्य सचिव से कहा कि खबरें मिल रहीं हैं कि जेल के भीतर से ही कुछ अपराधी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

अपराध नियंत्रण में सहायक सभी संसाधन शीघ्र खरीदें

चंपाई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण में सहायक सभी संसाधन शीघ्र खरीदें. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वायरलेस उपकरणों की खरीद के लिए प्रशासनिक स्वीकृति तथा बजट उपलब्ध कराने के लिए गृह विभाग को चिट्ठी लिखी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव एवं डीजीपी सभी जिलों के डीसी एवं एसपी के साथ अपराध नियंत्रण पर बैठक करें.

Also Read: झारखंड: डीजीपी की क्राइम कंट्रोल मीटिंग के बाद भी रांची में नहीं रुक रहीं हत्या, लूट और छिनतई की घटनाएं

बैठक में ये लोग थे मौजूद

इस हाई लेवल मीटिंग में झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) संजय आनंद लाठकर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें