PESA नियमावली लागू करने की कवायद तेज, सीएम चंपाई सोरेन बोले- झारखंड में बेहतर पेसा कानून प्राथमिकता
PESA नियमावली को लागू करने की झारखंड में कवायद तेज हो गई है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि झारखंड में बेहतर पेसा कानून उनकी सरकार की प्राथमिकता है.
PESA Rule in Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सूबे में पेसा नियमावली को लागू करने की कवायद तेज कर दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि झारखंड में बेहतर पैसा कानून लागू करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है.
PESA : एक परिचय एवं रोड मैप विषय पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बृहस्पतिवार (13 जून) को झारखंड मंत्रालय में पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों ने ‘पेसा : एक परिचय एवं रोड मैप’ विषय पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया. मुख्यमंत्री ने ‘पेसा : एक परिचय एवं रोड मैप’ की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए.
मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों के बीच पेसा कानून पर हुई विस्तृत चर्चा
समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन एवं अधिकारियों के बीच इस बात पर चर्चा हुई कि राज्य में शीघ्र पेसा (PESA) कानून कैसे लागू किया जाए. इस दौरान कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. इस अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि झारखंड में एक बेहतर पेसा नियमावली बने, यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है.
इसे भी पढ़ें : ग्राम प्रधानों को पेसा कानून व अधिकार की दी गयी जानकारी
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुए ये लोग
समीक्षा बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव कृपानंद झा, निदेशक पंचायती राज निशा उरांव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में लागू नहीं हो पाया पेसा कानून, अगले वर्ष केंद्र से रुक सकता है 600 करोड़ का ग्रांट
झारखंड : पेसा कानून को दिया गया अंतिम रूप, ग्रामसभा को आदिवासियों की जमीन वापसी का मिलेगा अधिकार