CM चंपई सोरेन बोले- जनता की आशा, आकांक्षा के अनुरूप ही काम करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत बाबू ने यहां की बुनियादी सुविधाओं और आदिवासी-मूलवासी के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया है. हम उसी काम को और गति देंगे तथा समय पर पूरा करेंगे
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हमें बहुत बड़ा दायित्व मिला है. हम राज्य की जनता की आशा, आकांक्षा के अनुरूप ही काम करेंगे. इससे पहले यहां के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री युवा सम्राट कर्मवीर हेमंत सोरेन ने जो काम शुरू किये हैं, उन्हें हमें पूरा करना है. उन्होंने उतार-चढ़ाव के बीच बहुत बढ़िया काम किया है. विकास की कई योजनाएं शुरू की. दूसरे राज्य ने भी इनके कार्यों को अपनाया है. हेमंत सोरेन का चार साल का कार्यकाल काफी बेहतरीन रहा. उनके बचे हुए कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री श्री सोरेन शुक्रवार को शपथ ग्रहण के बाद राजभवन व प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही.
मुख्यमंत्री ने कहा : हेमंत बाबू ने यहां की बुनियादी सुविधाओं और आदिवासी-मूलवासी के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया है. हम उसी काम को और गति देंगे तथा समय पर पूरा करेंगे. ग्रामीण क्षेत्र हों या शहरी क्षेत्र हों, चिकित्सा हो या शिक्षा, सब पर काम होगा. राज्य का अमन-चैन बना रहे, इसे ध्यान में रखते हुए जनहित में काम पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार झारखंड के सभी वर्गों, समुदायों के लिए काम करेगी. हम इस नयी सरकार में हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए जनहित में सारे कामों को पूरा करेंगे. हम जनमानस की भावना को साथ लेकर चलेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आदिवासी-मूलवासी अस्मिता को बचाने के लिए काम करेगी. शुरुआत से ही हमारी सरकार का लक्ष्य झारखंड का विकास करना है. चंपई सोरेन ने कहा कि धरती आबा के आदर्शों और ‘अबुआ दिशोम, अबुआ राज’ की परिकल्पना को पूरा करने का प्रयास रहेगा.
Also Read: चंपई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक, 3 प्रस्तावों पर मुहर,राहुल गांधी के पाकुड़ कार्यक्रम में शामिल होंगे CM सोरेन
न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं हेमंत सोरेन
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद उनसे मिलने जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा : हम मिलने जायेंगे. वे हमारे दल के नेता हैं. वे न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस लड़ाई में निश्चित सफलता मिलेगी.
रणनीति के तहत विधायकों को हैदराबाद भेजा
सत्ताधारी विधायकों को हैदराबाद भेजने के सवाल पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि कोई मजबूरी नहीं है. वह हमारी रणनीति का हिस्सा है. विपक्ष की जो भी साजिश हो, हम उसे कामयाब नहीं होने देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही हमलोग फ्लोर टेस्ट करेंगे.
गठबंधन की शक्ति से विपक्ष का षड्यंत्र विफल
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने झूठा प्रचार कर झारखंड में उथल-पुथल का माहौल खड़ा किया है. लेकिन, गठबंधन की शक्ति ने उनके षड्यंत्र को विफल कर दिया. यहां के आदिवासी-मूलवासी ने विपक्ष की राजनीति समझ ली है. वह झारखंड में कभी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सकेंगे. आज के बाद से फिर से यहां सभी वर्ग और समुदाय के लिए काम होगा.
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ‘एक्स’ पर किया पोस्ट
जोहार! आज झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मार्गदर्शन में हमारी सरकार राज्य की आम जनता के हित में काम करती रहेगी. हमारे गठबंधन की सरकार ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जो बुनियादी शुरुआत की है, यहां के आदिवासियों, मूलवासियों एवं आम झारखंडियों का के सर्वांगीण विकास के लिए जो योजनाएं शुरू की गयी हैं, हम उसे गति देने का काम करेंगे.
झारखंड प्रदेश में विपक्ष की ओर से झूठे प्रचार के दम पर, जिस प्रकार अस्थिरता का माहौल बनाया जा रहा है, उसे हमारे गठबंधन की एकता ने विफल कर दिया. पूरे देश ने देखा कि किस प्रकार एक आदिवासी सीएम हेमंत बाबू के खिलाफ साजिश कर के उन्हें अपदस्थ किया गया. इन साजिशों को बेनकाब कर के हम प्रदेश को विकास की राह में ले जाने का प्रयास करेंगे. ये लड़ाई बरसों से है.
इसका लंबा इतिहास है. जल-जंगल-जमीन के लिए हमारे पूर्वजों ने भी संघर्ष किया है. बाबा तिलका मांझी, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो- झानो, भगवान बिरसा मुंडा, टाना भगत जैसे बहुत से आंदोलनकारी रहे हैं, जिन्होंने अस्तित्व की लड़ाई में अपने आत्मसम्मान से कभी समझौता नहीं किया. हमारा प्रयास रहेगा कि भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू एवं बाबा तिलका मांझी समेत सभी शहीदों के आदर्शों को धरातल पर उतार कर, राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों एवं आम नागरिकों के जीवन स्तर में बदलाव लाया जाये.